*सिरमौर पुलिस की कार्यवाही 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
💥 रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एसडीओपी सिरमौर जीएस अहिरवार के निर्देशन में
थाना प्रभारी सिरमौर शिवा अग्रवाल एएसआई प्रमोद सिंह गहरवार प्रधान आरक्षक भागवत प्रसाद आरक्षक वरुण,राजकमल के साथ मिलकर चोरी के 2 आरोपियों सागर उर्फ योगेन्द्र सिंह एवं संजू कोल को नकद व किराना सामग्री सहित गिरफ्तार किया एवं न्यायालय पेश कर जेल का रास्ता दिखाया गया दिनांक 5/11/19 को फरियादी वसरूप सोंधिया निवासी ग्राम मरैला द्वारा किराने की दुकान से 10000 नकद व किराना सामग्री चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। ,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें