सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

नवंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में हुआ कार्यक्रम

जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने दिलाई अखण्डता दिवस की शपथ मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में हुआ कार्यक्र जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा ने 19 नवम्बर राष्ट्रीय अखण्डता दिवस पर मंत्रालय स्थित पटेल पार्क में अधिकारियों-कर्मचारियों को राष्ट्रीय अखण्डता की शपथ दिलाई। मुख्य सचिव श्री एस.आर.मोहंती उपस्थित थे। सुबह 11 बजे हुई शपथ में मंत्रालय, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी-कर्मचारियों ने देश की आजादी तथा अखंडता बनाये रखने, उसे मजबूत करने और कभी भी हिंसा का सहारा नहीं लेने की प्रतिज्ञा की। कार्यक्रम में अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन श्री के.के. सिंह, प्रमुख सचिव कार्मिक श्रीमती दीप्ति गौड़ मुखर्जी, प्रमुख सचिव आदिम जाति कार्य श्रीमती दीपाली रस्तोगी भी उपस्थित थी

नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने हेतु

खुशियों की दास्तां नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस पाकर खुश हुई छात्राऐं.. आयोजित शिविर में जिले की 700 से अधिक छात्राओं को मिला ड्रायविंग लायसेंस     मध्यप्रदेश शासन जहाँ अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कर आमजनों को लाभांवित कर रहा है । सरकार द्वारा अपने अल्प कार्यकाल में ही वचन पत्र में दिए अपने वचनों के अनुरूप योजनाऐं बनाकर उसे मैदानी स्तर पर क्रियान्वित किया है। इसी तारतम्य में महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्राऐं जो 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हैं, उनके नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस बनाने हेतु19 नवंबर को शिविर का आयोजन नेता जी सुभाषचंद्र बोस कन्या महाविद्यालय सिवनी में किया गया । जिसमें प्राप्त 710 आवेदनों में से 389 छात्राओं को आज आयोजित शिविर में लायसेंस बनाकर वितरित कर दिया गया तथा शेष का 20 नवम्बर को वितरण किया जाएगा।   ऐसी ही महाविद्यालय में बी.एस.सी. फाईनल ईयर में अध्ययनरत छात्रा भैरोगंज निवासी कु. भारती बघेल का भी नि:शुल्क ड्रायविंग लायसेंस आयोजित शिविर में बना । जिससे वह अत्यंत प्रसन्न है। भारती बताती हैं कि नि:शुल्क लायसेंस हेतु सभी छात्राओं की भांति मेर...

*पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जख्मी*

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ऋषिकेश तीर्थ यात्रा पर भ्रमण हेतु गई हुई थी जहां पर अचानक फिसलने के कारण  चोटिल हो गई है जिन्हें डॉक्टरों ने डेढ़ महीने तक रेस्ट लेने के लिए बोला है*पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जख्मी* ऋषिकेश में पैर फिसलने से हुई जख्मी  पैर के पंजे में दो जगह हुआ फ्रैक्चर उमा भारती को सिर में भी लगी चोट डेढ़ महीने तक करना होगा आराम उमा भारती ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा

शहीद की पत्नी को 25 लाख रु0 की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा   लखनऊ: 18 नवम्बर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आई0ई0डी0 विस्फोट में जनपद आगरा निवासी सेना के शहीद जवान श्री संतोष सिंह भदौरिया को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने शहीद जवान की पत्नी को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणाकी है। उन्होंने शहीद के एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री जी ने श्री संतोष सिंह भदौरिया की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।

पटवारी को किया बर्खास्त*

*कलेक्टर ने सिरमौर तहसील में ली राजस्व संबंधी बैठक, पटवारी को किया बर्खास्त   जिले में राजस्व संबंधी कार्यों को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव तहसील मुख्यालय में जाकर राजस्व अधिकारियों की बैठकें ले रहे हैं। आज उन्होंने तहसील मुख्यालय सिरमौर में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग के कार्यों में जिले में सुधार आए अतः सभी राजस्व अधिकारी तत्परता पूर्वक कार्य करें। उन्होंने समीक्षा के दौरान कार्यों में लगातार उदासीनता बरतने के आरोप में पटवारी हल्का खैरहन संतलाल निराला को बर्खास्त करने संबंधी प्रस्ताव तैयार करने तथा श्यामलाल कोल के विरूद्घ विभागीय जांच संस्थित किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि हर माह तहसील मुख्यालय में बैठकें होगी तथा गत बैठक में जो लक्ष्य दिए जायेंगे उन्हें पूरा करना आवश्यक होगा। साथ ही कार्य न करने पर संबंधित के विरूद्घ कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने सिरमौर तहसील में दस हजार तरमीम, शत-प्रतिशत इस्तलाबी, सीमांकन के 100 प्रकरणों का निराकरण किये जाने सहित 11 कुर्की व 20 प्रकरणों में अतिक्रमण हटाय...

थाना प्रभारी ही पूछते है कि बताओ कहा चलना है

थाना प्रभारी को गुमराह कर आरक्षक कमा रहे लाखो  रीवा।बिछिया थाना में पदस्थ आरक्षक अनिल आठट्या और तुलसी इस समय महिला थाना प्रभारी होने के कारण उनको  गुमराह करते हुए थाना क्षेत्र में शराब पैकारी,कोरेक्स, सट्टा ,रेत के हाइवा निकलवाना इन सबसे वसूली की जा रही है । ये थाना के ऐसे आरक्षक है कि इनसे थाना प्रभारी ही पूछते है कि बताओ कहा चलना ह और किस पर क्या कार्यबाही करनी है।

_भ्रष्टाचार में उतारू हुए छिरेहटा सरपंच

*_✍अमर मिश्रा की कलम से...✍_*   *_भ्रष्टाचार में उतारू हुए छिरेहटा सरपं ,उप सरपंच व सचिव प्रभारी blo_*   *_नही है अधिकारियों का खौफ_* *_दूसरे वार्ड के रहवासियो का अपने वार्ड से नाम काटने में कर रहे हैं आनाकानी_* रीवा जिले के छिरेहटा सरपंच व सचिव हरि कृष्ण नारायण पांडेय प्रभारी blo के द्वारा नही काटा जा रहा है वार्ड 20 के रहने वाले निवासी रामनिवास कुशवाहा (मिठ्ठू) का नाम जो कि उपसरपंच वीरन कुशवाहा का भाई है रामनिवास कुशवाहा ( मिठ्ठू ) ग्राम नीगा वार्ड 18 से 20 साल पहले जा चुका है वार्ड 20 में और पिछले 20 वर्षों से निवास कर रहा है वार्ड 20 में  पंचायत छिरेहटा ग्राम नीगा वार्ड 18 के  ग्रामीणों के द्वारा आपत्ति लगाने के बाद भी सरपंच संतोष और उनके लड़के अनुपम सिंह , उपसरपंच वीरन कुशवाहा , सचिव हरिकृष्ण नारायण पांडेय प्रभारी blo  लगे है जबरजस्ती वार्ड 20 के निवासी यानी अपने भाई परिवार का नाम वार्ड 18 में जोड़ने में । जब इस संबंध में उपसरपंच वीरन कुशवाहा से बात की गई गई तो उपसरपंच का कहना है कि मेरे भाई परिवार रिश्तेदार का नाम वार्ड 18 में जुड़ा है  जुड़कर रहेगा चाहे ...

IAS जुलानिया ने भी बेटी से जुड़ी कंपनी मैक्स मेंटाना को दिए थे अरबों के ठेके

💥 *बड़ी खबर*💥 *IAS जुलानिया ने भी बेटी से जुड़ी कंपनी मैक्स मेंटाना को दिए थे अरबों के ठेक, शुरू हुई जांच* IAS विवेक अग्रवाल ने भोपाल स्मार्ट सिटी का ठेका अपने बेटे से जुड़ी कंपनी को दिया था। इस मामले में ईओडब्ल्यू ने जांच तेज कर दी है। अब ऐसा ही मामला प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राधेश्याम जुलानिया का सामने आया है। उन्होंने जल संसाधन विभाग में अपर मुख्य सचिव रहते अपनी बेटी लावन्या जुलानिया से जुड़ी कंपनी मैक्स मेंटाना को अरबों के ठेके दिए। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में जांच तेज कर दी है। बेटी से जुड़ी इस कंपनी को ठेके देने में जुलानिया की क्या और कैसी भूमिका रही है अब इसकी जांच शुरू हो गयी।जबकि आईएएस पंकज अग्रवाल ने जल संसाधन में आते ही हैदराबाद की कंपनी मैक्स मेंटाना को कर दिया था ब्लैक लिस्टेड, जुलानिया ने फिर से जल संसाधन में पदस्थापना कराई और बेटी से जुड़ी इस कंपनी को ब्लैक लिस्ट से बाहर निकाल दिया था।

आज 4 दिन से घर से बिना बताए गुम या लापता हो

ब्रेकिंग न्यूज़ """""""""""""" मूक बधिर राजेंद्र के लापता या गुम होने से घर में मचा कोहराम मां का रो रो कर बुरा हाल  " """""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" गुढ़ थाना अंतर्गत ग्राम दुआरी पटपट निवासी मूक बधिर राधवेंद्र लोनिया पिता रामपाल लोनिया का घर पर स्टैंड दुआरी में पड़ता है यह बालक आज 4 दिन से घर से बिना बताए गुम या लापता ह गया13- 11-19 को 4:00 बजे शाम से आज तक घर नहीं लौटा है परिजनों द्वारा सारे नाते रिश्तेदारी में ढूंढा गया मोबाइल फोन से भी खोज खबर की गई मगर अभी तक किसी प्रकार का पता नहीं चल पाया है परिजनों को किसी अनहोनी होने की आशंका है उसके घर में माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है मूक बधिर राजेंद्र बालिग हो चुका है इसका रंग सांवला है आंख में चोट के निशान बताया जाता है.     ...

एशिया के पहले पुलिस अधिकारी बने।*

* अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक  श्री वरूण कपूर सायबर सुरक्षा में मानद उपाधि प्राप्त़ करने वाले एशिया के पहले पुलिस अधिकारी बने।  *अतिरिक्त़ पुलिस महानिदेशक श्री वरूण कपूर व्दारा विगत लगभग एक दशक से सायबर सुरक्षा के क्षेत्र में निरन्तऱ कार्य किया जा रहा है । इसमें उनके व्दारा सायबर सुरक्षा प्रशिक्षण, सायबर सुरक्षा जागरूकता, सायबर सुरक्षा शिक्षा, शोध, प्रकाशन एवं देश की विभिन्ऩ पत्रिकाओं में नियमित रूप से कॉलम लेखन इत्यादि भी सम्मिलित है। सायबर सुरक्षा जागरूकता हेतु उनका नाम "वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स" में भी विश्व़ में सर्वाधिक कार्यशालायें लेने हेतु दर्ज है। उन्होंने इस क्षेत्र में विभिन्ऩ मूहिम के माध्य़म से लगभग 500 से ऊपर कार्यशालायें देश एवं विदेश में आयोजित की हैं। उन्हें अन्य़ कई रिवार्ड एवं अवार्ड भी इस क्षेत्र में मिले हैं। इसमें प्रमुख "डॉटा सिक्यूरिटी काऊंसिल ऑफ इण्डिया (DSCI) अवार्ड 2014", "इण्टरनेट एंड मोबाईल एसोसिएशन आफ इण्डिया (IAMAI) अवार्ड 2018", "फिक्की स्मार्ट पुलिसिंग अवार्ड 2018" भी सम्मिलित है।*  *इस गहन कार्य को दृष्टिगत रखते ...

एक कार दुसरे वाहन से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार को पांच लोगों की मौत

मध्यप्रदेश में बड़ी दुर्घटना, परिवार के पांच लोगों की मौत मध्य प्रदेश में सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई है। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के मंडवाड़ा के पास एक कार दुसरे वाहन से जा टकराई। इस हादसे में एक ही परिवार को पांच लोगों की मौ हो गई है। कहा जा रहा है कि परिवार कसरावद में एक शादी में शामिल होने जा रहा था। हादसे में एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। फिलहाल मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। शुक्रवार को भी मध्य प्रदेश के सतना जिले बस दुर्घटना हुई थी। इसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। तुरंत ही घायलों को मैहर के सिविल अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, सतना क्लेक्टर डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जबकि 30 लोग घायल हुए। ये हादसा मैहर अमडा नाला नेशनल होईवे पावरहाउस के सामने हुआ था। यात्रियों से सवार बस रोड से पांच फीट नीचें गिर गई। भारी मात्रा में बड़ी संख्या में लोग दब गए थे। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी।  जैसे ही घटना की जानकारी मिली मौके पर पुलिस बल पहुंच गए।

मुखबिर की सूचना पर सतना पुलिस ने डकैत सरगना साधना पटेल को

*ANS NEWS-दस्यु साधना पटेल गिरफ्तार* सतना (मध्यप्रदेश), 17 नवंबर (एएनएस) मध्य प्रदेश की सतना पुलिस ने 20,000 रुपये की इनामी दस्यु साधना पटेल (21) को रविवार को गिरफ्तार किया। उसका गिरोह मध्य प्रदेश एवं उत्तरप्रदेश में सक्रिय था और लूट, डकैती एवं अपहरण के कई वारदातों को अंजाम दे चुका था। सतना के पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने यहां संवाददाताओं को बताया, ''मुखबिर की सूचना पर सतना पुलिस ने डकैत सरगना साधना पटेल क सतना जिले के चित्रकूट इलाके के कडियन के जंगलों से आज पकड़ लिया।'' उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश एवं उत्तरप्रदेश की पुलिस की ओर से उसपर कुल 20,000 रुपये का इनाम घोषित था। इसमें मध्य प्रदेश की सतना पुलिस द्वारा घोषित 10,000 रुपये का इनाम और उत्तरप्रदेश की पुलिस द्वारा घोषित 10,000 रुपये का इनाम शामिल है। इकबाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि साधना पटेल अपने गिरोह के साथ कडियन मोड के जंगलों में पुलिया के पास देखी गई है। इस सूचना पर पुलिस ने टीमें तैयार कर इलाके की घेराबंदी की। दबाव में आकर वह जंगल की तरफ भागने लगी लेकिन पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। उन्होंने कहा कि...

डॉक्टर के इंतजार में खड़े रहे मरीज डॉक्टर रहे नदारत

♦सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो दिनों से भगवान भरोसे है मरीजो की जान--  👉डॉक्टर के इंतजार में खड़े रहे मरीज डॉक्टर रहे नदारत ++++++++++×++++++++ 🔺मऊगंज(रीवा)- एक बार फिर मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र में एक भी डॉक्टर नही मौजूद होने का मामला सामने आया है। इन दो दिनो में ओपीडी के वक्त एक दिन दो आयुष चिकित्सक श्री शुक्ला व डॉक्टर बन्दना मिश्रा व कल सिर्फ आयुष चिकित्सक बन्दना मिश्र के हबाले मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र रहा जहाँ पर काफी संख्या में मरीज डाक्टर के इंतजार में बैठे रहे। जिसमे मासूम बच्चे व बृद्ध घबराहट में दिखाई पड़े। वैसे भी दशकों से चिकित्सको व आवश्यक सुबिधा के अभाव में इलाज के लिये आने बाले  मरीजो की जान भगवान भरोसे है।  इस चिकित्सालय की उपेक्षा की बजह सेअभी कुछ दिनों पूर्व लेबर रूम गिरने का मामला सामने आया लेकिन समय अच्छा था कि उस दौरान वहां कोई भी मौजूद नही था। इन सबके बीच मऊगंज स्वास्थ्य केंद्र की एक बार फिर बदहाली की तस्वीर उभरकर सामने आई है जो कि यहां के लिए बेहद चिंताजनक है। इस समय वायरल बुखार मलेरिया, हैजा के शिकार लोगों की काफी भीड़ है तब इस स्वास्थ्य केंद्र में ...

*_बिल पास करबाने के लिए ट्रेडर्स के साठ गांठ करके बनवा लिया फर्जी बिल_*

*रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत बिझौली शुक्लान में सरपंच और सेक्रेटरी/सचिव मिलीभगत  करके जमकर किये है धांधलेबाजी*  *_सबसे बड़ा प्रश्न चिन्ह तो ये है कि एक ही व्यक्ति सचिव व सैकेट्री के पद पर कार्यरत है_* *_बिल पास करबाने के लिए ट्रेडर्स के साठ गांठ करके बनवा लिया फर्जी बिल_*सूत्रों से मिली जानकारी नुसार  ग्राम पंचायत बिझौली शुक्लान में सरपंच बैजनाथ यादव सचिव नीलेश कुमार शुक्ला द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया  है जिसमें जानकारी लेने पहुंचे जेके न्यूज के संवाददाता प्रद्युम्न शुक्ला ने देखा कि करनपुर आदिवासी बस्ती में 200 मीटर की बनी रोड जिसमें शासन की मंशा अनुसार रोड का निर्माण नहीं हुआ है और उसका मूल्यांकन सरकारी मंशानुसार सात लाख बासठ हजार रुपए हो चुका है मिली जानकारी के अनुसार रोड में जहां सीमेंट बालू और गिट्टी की भरपाई करनी थी वहां पर पत्थर और ईंट के टुकड़े द्वारा भरपाई की गई है और ऊपर से भस्सी और बालू से रोड की लिपाई कर दी गई है जिससे पूर्ण मूल्यांकन करवा कर राशि सॉढ़े सॉत लाख रुपये अहरित कर ली गई है वहीं पर दूसरी जगह देखा गया बिजौली शुक्लान पहुंच म...

सेवा सहकारी विभाग मैं प्रबंधक ससुर ने दमाद को बनाया ऑपरेटर

सेवा सहकारी समिति हटवा डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा की मन मानी से किसान परेशान सेवा सहकारी समिति हटवा के समिति प्रबंधक दिनेश तिवारी और डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा कर रहे किसानों को परेशान स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया इस समिति प्रबंधक और डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा दामाद ससुर हैं दोनों सगे संबंधी है जो मिलकर धांधलेबाजी कर रहे हैं किसानों के रजिस्ट्रेशन मैं धाधले बाजी हो रही है मिली जानकारी के अनुसार किसान चंद्र मणि तिवारी हटवा चेक नंबर 1 बृजलाल पटेल  बाली शेखर मिश्रा कृष्ण दत्त पांडे सच्चे लाल तिवारी बगैहा इनका इनका रजिस्ट्रेशन ही नहीं किया गया और जिसका रजिस्ट्रेशन किया  गया उसमें से कुछ किसान ऐसे हैं जिनकी गेहूं कि खरीददारी तो की गई लेकिन उनके खाते में राशि ना डाल कर उनकी राशि अपने सांठगांठ वाले खाताधारकों के खाते में डाल दी गई और उन्हें गेहूं का भुगतान तो दिया गया लेकिन बोनस राशि से इन किसानों को हाथ धोना पड़ा लगभग 20000 की बोनस राशि का चपोद लगा किसानों का  मिली जानकारी के अनुसार डाटा ऑपरेटर पुष्पेंद्र मिश्रा के सगे संबंधी दिनेश तिवारी समित प्रबंधक है  जिसका ...

नगर परिषद के आवास में चल रहा बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर**

*💥*प्रशासन ने लगभग दो दर्जन शासकीय भूमि पर बने अबैध मकानों पर चलाया बुल्डोजर** *👉*कार्यवाही में मऊगंज एस डी एम अपने अमले के साथ पुलिस व नगर परिषद का अमला रहा शामिल** *👉*अबैध रूप से भूमि पर कब्जे की मंसा से बनी पंचासो झोपड़ीयों को किया खाक** *👉*नगर परिषद के आवास में चल रहा बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर* मऊगंज(रीवा)-  अबैध कब्जों को लेकर मऊगंज व हनुमना में बढ़ रहे तनाव और उससे हो रही काफी किरकिरी के बाद जागा प्रशासन । विगत दिनों अतिक्रमण कारियों द्वारा मांच खोहर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों पर जानलेवा हमला कर दिया था जिसका शिकार एस डी एम कार्यालय का चौकीदार परिवार हुआ था। इस घटना के बाद राजस्व बिभाग के कान खड़े हुए और आज एस डी एम मऊगंज संस्कृति जैन के नेतृत्व में मऊगंज के मांच खोहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। जिसमें तहसीलदार विजय सेन,नायब तहसीलदार, मऊगंज थाना प्रभारी अनूप सिंह भारी पुलिस बल के साथ शामिल रहे वहीं इस कार्यवाही में नगर परिषद मऊगंज का अमल भी मौजूद रहा। *👉*लगभग दो दर्जन मकान व झोपड़ीयों पर चला प्रशासन का बुल्डोजर** आज अतिक्रमण हटाने की इस प्रशासनिक मुहिम में लगभग 20 ...

सेल्समैन के मिलीभगत से गरीबों में मचा हाहाकार

रीवा जिला के  हनुमाना तहसील के अंतर्गत सेवा सहकारी बैंक पहाड़ी  के अधीनस्थ ग्राम पंचायत हटवा समिति प्रबंधक एवं  सेल्समैन के मिलीभगत से गरीबों में मचा हाहाकारज्ञात हो कि ग्राम पंचायत हटवा निर्भय नाथ में गरीबों का 2 माह से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है सेवा सहकारी समिति प्रबंधक दिनेश तिवारी के क्षेत्र के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान हटवा निर्भय नाथ के विक्रेता राजकुमार सेल्समैन के द्वारा लोगों को गुमराह करके 2 महीने से गरीबों को उनके हक का खाद्यान्न नहीं दिया गया मिली जानकारी के अनुसार नवंबर माह में सेवा सरकारी समित हटवा के अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान हटवा निर्भय नाथ में समिति प्रबंधक के द्वारा ताला लगा दिया गया था आज 2 महीने के बाद 7 जनवरी को सेल्समैन  के साथ में ताला खोलने पहुंचे सेवा कर सहकारी समिति के समिति प्रबंधक दिनेश तिवारी एवं सहायक प्रबंधक राजबहोर मिश्रा एवं अध्यक्ष चंद्र प्रताप मिश्रा के साथ में   ट्रांसपोर्ट तुलसी दास गुप्ता एवं  तीन चार अन्य दुकानों के  विक्रेताओं के साथ में मौके पर पहुंचे दुकान के सामने हजारों की संख्या में जुटी हु...

रीवा जिला के हनुमना तहसील अंतर्गत आदिम जाति कन्या छात्रावास की अधिक्षीका

*_अधिक्षीका के द्वारा छात्रावास में बटने वाले भोजन में किया जा रहा है  गोलमाल_* रीवा जिला के हनुमना तहसील अंतर्गत आदिम जाति कन्या छात्रावास की अधिक्षीक सुषमा  के द्वारा बच्चियों के भोजन में जमकर कमीशन खोरी चल रही है  मिली जानकारी के अनुसार बच्चियों को मिल रहे सौंदर्य प्रसाधन एवं भोजन सामाग्री में काफी भ्रष्टाचार मचा हुआ है अधिक्षीका के द्वारा रखे गए सफाई कर्मचारियों के कार्य में लापरवाही के चलते कैंपस के अंदर भारी भरकम गंदगी का माहौल बना हुआ है। वही छात्रो के लिये रखे गए ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षकों से भी कहीं ना कहीं कमीशन खोरी  की जाती  जिससे साफ साफ नजर पता चल रहा  है की पिछले सत्र में कमीशन के ही चक्कर में कुछ शिक्षकों के द्वारा ट्यूशन पढ़ाया गया था जिसके भुगतान का कमिशन न प्राप्त होने के कारण अधिक्षीका के द्वारा नहीं कराया गया मोके  पर देखा गया की जहां 14 साल और 18 साल की बच्चियों रहती है वहां पर बाउंड्री के अंदर किसी भी तरह से पुरुष एलाऊ नहीं है कमीशन खोरी के चक्कर में  अधीक्षक महोदय छात्रावास कैंपस के अंदर ही एक चपरासी को रखी हुई हैं और एक क...

*मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप*

*_हत्यारों पर रीवा जिले की पुलिस है मेहरबान इन हत्यारों को सलाखों के पीछे धकेलने के बजाय इनके हौसले बुलंद कर रही है जिले की पुलिस_* *_मृतक का पीड़ित पिता दर-दर की ठोकरें खाने को है मजबूर तरस नहीं आ रहा है जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को_* *शाहपुर थाना के पूर्व थाना प्रभारी अशोक शुक्ला अपराधियो के मामा ससुर है और इन हत्यारों का बचाव किया है--* *मृतक के परिजनों ने लगाया आरोप सूर्यकांत मिश्रा उर्फ अंकित मिश्रा उम्र 19 वर्ष पिता लक्ष्मी कांत मिश्रा ग्राम धर्मपुरा पोस्ट खटखरी तहसील मऊगंज थाना शाहपुर  सूर्यकांत मिश्रा उर्फ अंकित दिनाक 14 - 10-2017 को कॉलेज से घर के लिए निकला था जो कि धर्मपुरा मोड़ के पास दो लोग पहले से ही शुभम तिवारी और चिंटू मिश्रा मोटरसाइकिल लेकर खड़े थे अतः मृतक को इन लोगों ने अपने झांसे में लाकर झूठ बोलकर अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर खटखरी बाजार ले गए और मां बहन की गाली देने के बाद उसे नशे की कोरस जबरन पिलाया एवं कुछ नशीली गोलियां भी उन लोगों ने खिलाई और यह कहा कि तुम्हारे सिर का दर्द ठीक हो जाएगा नशे की गोलियां व कोरेक्स मृतक सूर्यकांत मिश्रा व अंकित मिश्रा को पिलाने के ...

ग्राम पंचायत बराव के सरपंच का सर्वजनिक चबूतरा देवी मंदिर के पास

*रीवा से राजीव मिश्रा की रिपोर्ट* *भ्रष्टाचार की सीमा को लाघ रहा ग्राम पंचायत बरॉव का सरपंच हकीकत तो यह है ₹500 के काम में लगा रहा 2000 का फर्जी बिल* *गरीबों का प्रधानमंत्री आवास अब इस ग्राम पंचायत में पात्र बता कर सहायक अध्यापक को दिया जा रहा है लाभ* *सी ई ओ उपयंत्री कि मिली भगत हो रहा ग्राम पंचायत बरॉव मे भ्रष्टाचार* *लेकिन जमीनी हकीकत तो यह है 3000 के गट्टी 32 सौ रुपए का बालू ₹500 ट्रैक्टर भाड़ा का*  *लेकिन बराव सरपंच खरीद रहा बालू ₹5000 का ट्राली गिट्टी खरीद रहा ₹6000 भाड़ा दिखा रहा 12 सो रुपए* *इतना भ्रष्टाचार होने के बावजूद भी जनपद पंचायत हनुमना सीईओ एवं उपयंत्री देख रहे तमाशा मजा मार रहे सरपंच अनीता साकेत* आज जमीनी हकीकत जमीन पर विकास के नाम से सिर्फ चूना लगाया गया है और शासन की राशि सरपंच के द्वारा आहरित कर ली गई है और डकार ली गई। ग्राम वासियों के द्वारा कई बार इसके भ्रष्टाचारी रवैया को लेकर विरोध भी किया गया। लेकिन हनुमना जनपद सी ईओ भ्रष्टाचार में लिप्त है तो सरपंच सचिव की क्या जांच करेगा क्यों कि शिकायत तो कि जाती है लेकिन शिकायत का निराकरण आज तक नहीं हुआ। जब कि हनुमना जन...

*रीवा जिले के हनुमना जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरा सरपंच रचना सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त*

*✍रीवा से प्रद्युम्न शुक्ला की रिपोर्ट✍* *ग्राम पंचायत सरपंच के नए-नए भ्रष्टाचार से परेशान है ग्रामवासी प्रशासन है मौन* *ग्राम पंचायत देवरा का विकास कागज के पन्नों में सीमित विकास के नाम से लाखों के फर्जी बिल भुगतान* *ग्राम पंचायत देवरा के सरपंच रचना सिंह सचिव ग्राम वासियों को कर रहे खोखला* *रीवा जिले के हनुमना जनपद क्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देवरा सरपंच रचना सिंह भ्रष्टाचार में लिप्त *सचिव निर्मल कुमार रावत एवं उपयंत्री कि मिली भगत से सर कारी खजाने का खूब किया जा रहा बंदरबांट*  हम आपको बता दें कि पीसीसी सड़क एवं बाउंड्री वाल तथा हैंडपंप के संधारण के नाम पर मनमानी तरीके से फर्जी बिल लगा कर सरकारी राशि का मनमानी तरीके से आहरण किया जा रहा है   *इस ग्राम पंचायत की कहानी  कुछ ऐसी है जैसे अंधेर नगरी चौपट राजा*  आप लोग भी सुने होगे अंधेर नगरी चौपट राजा की कहानी है ठीक वही स्थिति सामने नजर आ रही है देखा गया है कि सरपंच रचना सिंह के नाम पर बने  सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा बेफिक्र होकर मनमानी तरीके से सरकारी खजाने की राशि को 4 चौपट कर करते जा रहे है जो भी कार्य ...

ए एस आई द्वारा मारपीट से गाल में लगी चोट

*⛔*मऊगंज की बेलगाम पुलिस द्वारा लेन देन कर फरियादियों पर ही जुल्म ढाना जारी ** *⛔*फरियादियों ने कहा ए एस आई द्वारा मारपीट से गाल में लगी चोटएवं कपड़े फटे जिसे रखवा लिया थाना में ** *⛔*एक पक्षीय कार्यवाही पर थाना प्रभारी मऊगंज ने कहा कहने के बाद बाद भी निर्देशों की अनसुनी किया ए एस आई पाण्डेय ** मऊगंज- रीवा पुलिस अपनी गुंडई के लिए काफी पहले से ही ख्याति लब्ध है वरिष्ठ अधिकारीयों की संबेदनहीनता के चलते इस गम्भीर मर्ज से मऊगंज थाना भी सदैव प्रभावित रहा बेगुनाहों को प्रताड़ना अपराधियों को पुलिस बरदहस्त से अराजकता को बढ़ावा मिला वही लगातार चोरी की बारदात होती रही एक भी धरपकड़ नही होना बीट प्रभारियों का चोरों से सांठगांठ को दर्शाती है। आज उसी तरह का पुलिस प्रताड़ना का एक मामला मऊगंज थानांतर्गत दुवगवां दुवान गांव का है जिस का पहले भी पुलिस थाना में मामला पहुंच चुका है। इस जमीनी विवाद का मामला न्यायालय में भी विचाराधीन होने की खबर है।   आज फिर मारपीट की इस घटना के बाद थाना मऊगंज में रिपोर्ट लिखाने गये दो युवक अभय द्विवेदी पिता ज्ञानेंद्र द्विवेदी एवं प्रवीण द्विवेदी पिता जनार्दन द्विवेदी के साथ...

बेजुबान गाय की आवाज सुनने के लिये कोई नही

*विजय तिवारी* *साहब, जानवरो को भी दर्द होता है गाय का कटा मिला दो पैर* *रीवा* शाहपुर थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत माजनमनिकराम के मुनवा तलाब के निकटतम बनी आंगनवाड़ी केंद्र के पास आज 1/6/2019 सुबह 8:10 मिनट पर एक गाय विषम पारिस्थित मे मिली जिसके दोनो पैर कटे हुए थे और बेजुबान गाय की आवाज सुनने के लिये कोई नही था वहा से गुजर रहे *संवाददाता विजय तिवारी* की नजर जब गाय पर पड़ी तो उन्होँने वहा के ग्रामीणों से सहायता मागी वहा पर मौजूद (राजू द्विवेदी निवासी बैरिहा) ने पूरी सहायता की और गाय का प्राथमिक उपचार किया गया जब गौसेवा सांस्थान के ट्रोल फ़्री नम्बर पर कॉल किया गया तो नम्बर बंन्द बताने के कारण कॉल नही लगा पाया रीवा के गौसेवक के पास कॉल करके इस बारे मे बताया गया तो उनके द्वारा जबाब मे बोला गया की ठीक है ग्रामीणो को बोल दिजीये की वो उपचार करे लेकिन वहा पर कोई आलाआधिकरी सहायता के लिये नही पहुँचे गौसेवा के नाम पर एक मात्र भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे है जब पर आस पास के ग्रामीणो को सूचीत किया गया तो ग्रामीण इकठ्ठा होने लगे जब ग्रामीणों ने पशु चिकित्सक निलेश शुक्ला को कॉल किये तो उन्होने बोला की हम द...

*लखनऊ अधिवेशन में पहुंचे देश के कई प्रान्तों से पत्रकार मध्यप्रदेश रीवा से भी रही मौजूदगी**

*राजेश कुमार दुबे रीवा ✍** *🛑*जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन लखनऊ में संपन्न हुई** *🛑*लखनऊ अधिवेशन में पहुंचे देश के कई प्रान्तों से पत्रकार मध्यप्रदेश रीवा से भी रही मौजूदगी* *🛑*पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये जिसमे है काउंसिल द्वारा स्वयं की राशि से कराया जाएगा यूनिट से जुड़े पत्रकारों का दुर्घटना बीमा** लखनऊ- जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया (जर्नलिस्ट हेल्प लाइन यूनिट इंडिया) के बैनर तले पत्रकारों का अभूतपूर्व अधिवेशन  17 जून 2019 को लखनऊ में सम्पन्न हुआ । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार सुखदेव प्रसाद चौरसिया तथा संचालन पत्रकार अरविंद त्रिपाठी द्वारा किया गया ,अधिवेशन बैठक को मुख्य वक्ता जर्नलिस्ट काउंसिल आफ इण्डिया के चेयरपर्सन एवं हेल्पलाइन यूनिट के चीफ धर्मेंद्र त्रिपाठी  ने उपस्थित पत्रकारों को काउंसिल द्वारा संचालित जर्नलिस्ट हेल्पलाइन यूनिट की कार्यशैली ,पीड़ित पत्रकारों के हितों की रक्षा कैसे की जाए तथा जर्नलिस्ट हेल्पलाइन यूनिट के मुख्य संगठन जर्नलिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के गठन की प्रक्रिया को  शीघ्र पूर्ण करने के बारे...

हनुमना चेक पोस्ट आरटीओ ऑफिस में*

*संवाददाता प्रद्युम्न शुक्ला रीवा* *खबर से समझौता नहीं* *मऊगंज विधानसभा के इकलौते विधायक को शासन के दस्तावेजो को चेक जांच करने का हे अधिकार* *अपने अधिकार को बखूबी प्रयोग करते दिखे विधायक मऊगंज* *धरनेबाज मऊगंज बिधायक के निशाने पर आरटीओ चेकपोस्ट हनुमना* *बिधायक की स्वार्थी राजनीति ने भोली भाली जनता को किया जा रहा गुमराह* *अपने गुर्गों के कहने पर विधायक मऊगंज आरटीओ चेक पोस्ट पर बोले धावा* *धरने के पीछे आरटीओ पर दबाव बनाने का लगता है एक मात्र मकसद* *बिना किसी को बताए हुए मऊगंज विधायक घुसे हनुमना चेक पोस्ट आरटीओ ऑफिस में *मऊगंज विधायक खुलेआम शासन के राजस्व को बताया अवैध वसूली* *भ्रष्टाचारियों की मदद मैं 24 घंटे तत्पर तैयार बैठे रहते हैं विधायक मऊगंज प्रदीप पटेल* बहुचर्चित विधायक मऊगंज के द्वारा लगातार धरना देना और अपनी बात मनवाने का भोली-भाली जनता के सामने अच्छा बनने अच्छा कार्य करने का कर रहे दिखावा अभी कुछ महीने पहले सहकारिता विभाग के सामने धरना देना फिर मसुरिहा टोल प्लाजा में धरना देना इसके बाद विलुप्त हो जाना इसके बाद कोई धरना नहीं कोई शिकायत नहीं कारण........ *♦मऊगंज विधायक की कहानी* ह...

शिक्षक हो शिक्षिका इनको नहीं पता अपने जिले के कलेक्टर का नाम*

*✍संवाददाता प्रद्युम्न शुक्ला रीवा✍* *खबर है तो दिखेगी ख़बर से कोई समझौता नहीं* *हनुमना बीआरसीसी एवं बी ई ओ मिलकर प्राथमिक पाठ शालाओं का कर दिए सत्यानाश* *बीआरसीसी बीईओ की रिश्वत खोरी ने बच्चों का भविष्य हो रहा अंधकार में* *शिक्षक हो शिक्षिका इनको नहीं पता अपने जिले के कलेक्टर का नाम  *शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय बन्ना जागीर की शिक्षिका सुनीता कोल को नहीं पता राज्यपाल का नाम* *✍पत्रकार का सवाल बीआरसीसी से✍* बीआरसीसी महोदय क्या आपको पता है शिक्षिका सुनीता कोल को राज्यपाल का नाम नहीं पता अगर पता है तो आपने अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं की क्या एसडीएम को आपने अवगत करवाया *शिव कुमार शुक्ला बीआरसीसी हनुमना* जब बीआरसीसी हनुमना को अवगत करवाया गया तो उन्होंने कहा शासकीय स्कूलों के शिक्षक ऐसे ही होते हैं मैं एसडीएम को अवगत नहीं करवाया आप ही एसडीएम को बता दो *फिर बीआरसीसी का नंबर बंद❌* शिक्षा का मंदिर माने जाने वाला आज पैसे से खेला जा रहा खेल शिक्षिका सुनीता कोल एम.ए. हिंदी साहित्य से है और राज्यपाल का नाम नहीं पता चीफ मिनिस्टर का नाम नहीं प्राइम मिनिस्टर का नाम नहीं पता बच्चों को क्या शिक्...

✍ *गरीबों के खाद्यान्न में भ्रष्टाचार  फिर भी प्रशासन मौन*

♦ *म.प्र.के रीवा जिले  से बड़ी खबर*♦  *रीवा जिले  के  हनुमाना  थाना  अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य की दुकान  मिसिरगंवा* 🔥 *हनुमाना थाने की लाचार कानून व्यवस्था खुलेआम घूम रहा अपराधी*   ✍ *गरीबों के खाद्यान्न में भ्रष्टाचार  फिर भी प्रशासन मौन  ♦👉आपको बता दें कि हनुमाना थाने  से करीब 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित मर्यादित सेवा सहकारी समिति मिसिरगंवा के अधिनस्थ शासकीय उचित मूल्य की दुकान मिसिरगंवा के सेल्समैन रहे विद्यानिवास मिश्रा पिता भाई लाल मिश्रा.विगत 1 वर्ष पूर्व गरीबों के खाद्यान्न में से करीब 3 माह का खाद्यान्न कालाबाजारी करके हजम कर गया जिसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारी से की गई एवं उच्च अधिकारी के द्वारा जांच में फूड इंस्पेक्टर आदित्य दहिया के द्वारा कार्यवाही करते हुये जिसमें करीब दो लाख की रिकवरी सेल्समैन के ऊपर डाली गई एवं भारतीय दंड संहिता धारा 409 के तहत f.i.r. कर मुकदमा पंजीबद्ध कराया गया था  *जोकि एक गैर जमानती धारा के तहत कार्यवाही हुई थी*  पर आपको बता दें कि दिलचस्प बात तो यह है कि अपराधी पूर्व स...

 *उज्वला योजना के हितग्राहियों से 18 सौ रुपय नगद लिए और 1600सौ रुपये का कर दिए खाते में लोन*

♦ *उज्वला योजना  के नाम पर इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी  गौरी में  मची लूट*     ♦ *(म, प्र,) रीवा जिले के  हनुमना तहसील के अंतर्गत ग्राम गौरी मैं स्थित इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी में सेल्स ऑफीसर और एजेंसी मालिक के मिलीभगत से करोड़ों का घोटाला*   ♦ *दो वर्ष पहले हुआ उज्वला योजना का रजिस्ट्रेशन आज तक नहीं मिला लगभग 800 हितग्राहियो को सिलेंडर और चूल्हा* ♦  *उज्वला योजना के हितग्राहियों से 18 सौ रुपय नगद लिए और 1600सौ रुपये का कर दिए खाते में लोन 🔥 *सासन प्रशासन को गुमराह कर गरीब ग्रामीण महिलाओं को लगा चूना हुआ भारी भरकम भ्रष्टाचार*   ✍ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रीवा जिले के हनुमाना तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरी में इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी के संचालक पूजा पटेल एवं सेल्स ऑफीसर की मिलीभगत से भ्रष्टाचार का आलम चरम सीमा को  पार कर चुका है   बता दें कि शासन की मंशा अनुसार ग्रामीणों को उज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का प्रावधान चल रहा था जिसका भरपूर  अराजकता के साथ ग्राम गौरी के इंडियन ग्रामीण गैस एजेंसी के संचालक पूजा पटेल...

*अध्यक्ष की मनमानी जन विरोधी रीति नीति और फर्जीवाड़े पर रोंक

Rewa mauganj✍ *🛑*नगर परिषद अध्यक्ष मऊगंज बिधायक पर पड़ रही भारी** *➡*अध्यक्ष की मनमानी जन विरोधी रीति नीति और फर्जीवाड़े पर रोंकलगाने में अक्षम साबित हो रहे मऊगंज बिधायक को नगर की जनता ने घेरा** *➡*अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली के बिरोध एस डी एम मऊगंज को सौंपने जा रहे थे ज्ञापन लेकिन उसके पहले ही बैठ गये धरना**  *🛑*नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 09 मे रुके सड़क निर्माण को लेकर लोगो की परेशानी सुन वहीं सड़क में ही कीचड़ पर बैठ गये धरना** *🛑*खबर लगते ही मौके पर पहुँची मऊगंज, एस डी एम मुख्य नगर पालिका अधिकारी,उपयंत्री नगर परिषद ने बिधायक की मांग पर तत्काल मेंटीनेंस का कार्य कराया शुरू ** मऊगंज- आज दोपहर भारतीय जनता पार्टी द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार मऊगंज बिधायक के नेतृत्व में नगरीय निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से कराये जाने के विरोध में ज्ञापन सौंपा जाना था। बताते चले की प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस शासित मध्य प्रदेश सरकार द्वारा नगरीय निकायों में हम आम जन द्वारा प्रत्यक्ष वोट से महापौर एवं अध्यक्ष के निर्वाचन का अधिकार छीन कर इन दायित्व हेतु अप्रत्यक्ष निर्वाचन प्रणाली लागू क...

सेल्समैन पर मेहरबान आलाधिकरी

*_संवाददाता विजय तिवारी रीवा की कलम से...._* *_🛑महीने मे 2 दिन खुल रहा बगैहा राशन की दुकान ग्रामीण परेशान_* *_➡️बगैहा कोटेदार रावेन्द्र मिश्रा ग्रामीणो के खिलाफ उगल रहा जहर_* *_➡️सेल्समैन पर मेहरबान आलाधिकर नही हो रही कोई कार्यवाही_* *_➡️बगैहा सेल्समैन को जातिवाचक गाली गलौज करने मे महारथ हासिल_* *♦️रीवा- हनुमना* जिले के हनुमना अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बगैहा के पंचायत भवन मे स्थित सरकारी राशन की दुकान के सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा खुद को कमलनाथ सरकार समझ बैठा है जबकी ग्रामीणो द्वारा बताया गया की आज दिनांक 24/10 को सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा द्वारा सुबह 9 बजे से प्रतिदिन यह कहकर बुलाया जा रहा है की आज राशन मिलेगा जब सभी ग्रामीण इकठ्ठा होकर 9 बजे राशन की दुकान पर आ गये तो 4 बजे तक सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा वहा पर नही आया और दुसरे व्यक्ति से 4 बजे ग्रामीणो के पास ये कहने के लिये भेजता है की आज सर्वर नही है जबकी यह नियम सेल्समैन का प्रतिदिन का है एवं महीने मे सिर्फ 2 से 3 दिन ही दुकान को खोला जाता है और जब कोई ग्रामीण सेल्समैन रावेन्द्र मिश्रा से ये बात पूछने की हिम्मत करता है तो सेल्स...

गिरफ्तार करने से कतरा रही हनुमना पुलिस_*

*_🛑हनुमना पुलिस की सह पर खुलेआम घूम रहा अपराधी_* *_➡️गिरफ्तार करने से कतरा रही हनुमना पुलिस_ *♦️रीवा- हनुमना* जिले के हनुमना थाना पुलिस आपराधिक प्रबित्तीयो के लोगो को बढावा देने मे पुरा सहयोग करने से पीछे नही हट रही है ताजा मामला हनुमना थाने का है जहा पर गैरजमानतीय गिरफ्तारी के आरोपी विद्यनिवास मिश्रा पिता भाईलाल मिश्रा निवासी मिसिरगवां थाना हनुमना करने वाला है जो की पुर्व मे वृहताकार सहकारी समिति मे विक्रेता के पद पर पदस्थ था जो की एक वर्ष पुर्व खाद्यान्न वितरण मे 241000 रुपये का घोटाला प्रशसान की नजर मे आया था जिसकी जॉंच पूरी होने के बाबजूद अपराध दर्ज हुआ जिसमे से अपराध क्रमांक 260/18 दिनाक 01/02/18 के बीच अपराध 409 भ.दं.वि. एवं 3/7 ई.सी. एक्ट के तहत दिनाक 10/08/18 को अपराध पंजीबद्ध किया गया था लेकिन आज दिनांक तक अपराधी पुलिस की नजर के सामने आवागमन बना रहता है एवं हनुमना पुलिस गिरफ्तार करने से कतरा रही है और अपराधियो को हनुमना थाना प्रभारी का सहयोग लगातर मिलना इस बात को साफ तौर पर जहीर करता है की थाना प्रभारी के संरक्षण मे अपराधी अपराधो को बढावा देने मे लिन है एवं थाना प्रभारी हनुमन...

जिला पंचायत सीईओ  की कार्यशैली पर खड़े हुए कई सवाल* 

🔥 *रीवा जिले के हनुमाना जनपद से बड़ी खबर*   🔥*जिला पंचायत सीईओ  की कार्यशैली पर खड़े हुए कई सवाल*  🔥 *आखिर क्या है परिस्थिति जो कि 27 अगस्त 2019 से अब तक जिला पंचायत  सीईओ की कार्यवाही मनचले सरपंच और सचिव के प्रति उदासीन रही है*  🔥 *करोड़ों रुपए का घोटाला उपयंत्री की मिलीभगत से किए सरपंच एवं सचिव*    🔥 *जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ के सरपंच व सचिव के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार व फर्जीवाड़े पर कार्यवाही** हनुमना (रीवा)-✍ आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गये दोषी ग्राम पंचायत हटवा निर्भय नाथ में हुए भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा पर जनपद पंचायत हनुमना के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने 07 बिंदुओ की शिकायत के पश्चात के पी सिंह खण्ड पंचायत अधिकारी रामदास राय को जांच सौंपी गई थी। जिसमे इन जांच अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरपंच शांति देवी साकेत के विरुद्ध पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 व 92 के तहत प्रकरण चलाए जाने और सचिव सर्फराजुद्दीन अंसारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं निलंवन की कार्यवाही किये जाने क...

प्रशसान की आँखो मे धूल झोक रहा प्राईवेट स्कूल संचालक_*

*_🛑प्राईवेट स्कूल मिसिरगमा का भ्रष्टाचार तेजी से बढता हुआ प्रशसान मौन_* *_➡️शासन प्रशसान की आँखो मे धूल झोक रहा प्राईवेट स्कूल संचालक_ *_➡️प्राईवेट स्कूल संचालक छात्र- छात्राओ के साथ फीस के नाम पर कर रहा धोखाधडी_* *♦️रीवा- हनुमना* जिले के हनुमना अंतर्गत मिसिरगमा में संचालित प्राइवेट सरस्वती विद्या निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल में मिसिरगमा पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हो चुकी है ज्ञात हो कि स्कूल संचालक एवं व्यवस्थापक आनंद मिश्रा पिता ब्रह्मदत्त मिश्रा निवासी मिसिरगमा के द्वारा बच्चों से भारी भरकम फीस के नाम पर रुपया लूटा जा रहा है जबकि ग्राम पंचायत के ग्रामीणों द्वारा पूर्व में उनके खिलाफ शिकायत पत्र शिक्षा विभाग को दिया जा चुका है की स्कूल गलत तरीके से चलाया जा रहा है एवं बच्चों को लाने और ले जाने के लिए स्कूल वाहन में डाग्गा का प्रयोग किया जाता है जिसमें बच्चों को ठोस- ठोस के भरा जा रहा है विद्यालय हायर सेकेंडरी की मान्यता अनुसार कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है विद्यालय में देखा जाए तो ना ही पुस्तकालय है और ना ही योग्य शिक्षक तथा बताया जा रहा है की 10वीं 11वीं 12वीं कक्षाओं में नियमित र...

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराया जा रहा

*आस्था की शक्ति न्यूज📰रीवा*  *✍_दीपक गुप्ता की कलम से-रीवा_✍*  *🔺घटिया निर्माण की सीएम से की जाएगी शिकायत* *_▶सीतापुर और बदवार मार्ग मे फैला व्यापक भ्रष्टाचार प्रशासन ने साधी चुप्पी_* ♦:- मध्य प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एसआर मोहंती के निर्देशानुसार  सीतापुर वदवार  मार्ग जलदर से तमरा देश की ओर ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराया जा रहा है जलदर से तमरा देश तक डामरीकरण का कार्य पहले से है बीच-बीच में रोड उखड़ जाने के कारण खराब थी जिसे ठेकेदार द्वारा पूरी रोड को उखाड़ कर घटिया तरीके से गिट्टी डाली जा रही है जिसमें आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है जबकि यह रोड जहां-जहां खराब है डामर का पैच लगाना चाहिए मगर पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा घटिया कार्य कराया जा रहाहै *पत्रकार दीपक गुप्ता* द्वारा सीतापुर जलदर से लेकर गौरा तक निरीक्षण किया गया जिसमें यह पाया गया कि जहां रोड अच्छी है वहां भी बड़ी-बड़ी गिट्टी डाल दी गई है एवं  जेसीबी से खुदाई की जा रही है ठेकेदार द्वारा अच्छी रोड को भी खराब बनाकर फर्जी तरीके से राशि निकालने का प्रयास किया जा रहा ...

*अमर शहीद बिरसा मुंडा जयंती समारोह एवं शोभायात्रा का मऊगंज में भव्य आयोजन

Rewa mauganj✍ *🛑*अमर शहीद बिरसा मुंडा जयंती समारोह एवं शोभायात्रा का मऊगंज में भव्य आयोज** *🛑*कोल समाज सेवा संघ मऊगंज हनुमना एवं नईगढ़ी का जयन्ती समारोह का संयुक्त विशाल कार्यक्रम सम्पन्न**  मऊगंज-स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बिरसा मुंडा की 144 वीं जयंती समारोह म.प्र. कोल समाज सेवा संघ ब्लाक इकाई मऊगंज, हनुमना एवं नईगढ़ी के द्वारा जनपद प्रांगण मऊगंज में संयुक्त रूप से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मऊगंज नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि-पन्नालाल रावत सचिव म.प्र. कोल समाज सेवा संघ विशिष्ट अतिथि-रामसुन्दर रावत जिला संयोजक कोल समाज सेवा संघ रीवा,हीरालाल कोल,बंश बहोर रावत,जेठानन्द रावत,हर्षलाल कोल,मदन मोहन,एम एल विकल अर्जुन रावत मंचासीन रहे। जयन्ती समारोह में प्रमुख रूप से भैयालाल वर्मा,सुधीर रावत,उमाकांत रावत,सत्य प्रकाश कोल,पार्षद पति मऊगंज वार्ड क्रमांक 06 राजेश वर्मा समेत मऊगंज हनुमना नईगढ़ी क्षेत्र से अन्य कई बड़े समाजसेवी कोल समाज के नेता एवं कोल समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे हैं।

आदिवासी बालक आश्रम जड़कुड़ में भ्रष्टाचार का आलम

*रीवा जिले से बड़ी ख़बर * 🔥 *रीवा जिले के हनुमना तहसील अंतर्गत शासकीय अनुसूचित जन जाति  बालक आश्रम  जड़कूड के अधीक्षक का कारनामा*🔥 *♦*शासकीय आदिवासी बालक आश्रम जड़कुड़  में भारी अनियमितत **♦ ✍ 50 सीटर आश्रम में दिन में मिले आठ दस बच्चे रात में ताला बंद 👉 बता दें की शासकीय  अनुसूचित जान जाति  बालक आश्रम जड़कूड  में अधीक्षक रामानुज यादव के द्वारा   नौनिहाल बच्चों के लिए शासन के द्वारा मिली राशि को सरेआम चूना लगाकर  लूटा जा रहा है यही कारण है की    अभिभावक अपने बच्चों का एडमिशन तो करा देते हैं पर जब रहने खाने एवं कपड़ों की व्यवस्था नहीं रहती तो बच्चे आश्रम में नहीं जाते यह घटना रीवा जिले के हनुमाना विकासखंड के अंतर्गत जड़कूड कि है यहां पर अधीक्षक रामानुज यादव की घोर लापरवाही एवं     टाईवल बिभाग के  अधिकारियों की अनदेखी का मामला नजर में आ रहा है जोकि रामानुज यादव कई वर्षों से अंगद की तरह पांव जमाए आश्रम के अधीक्षक के रूप में बैठा हुआ है जोकि अपने  लोकल टी का असर दिखा रहा है  50 सीटर आश्रम में 8  / 10  लड़...

गोपालन पुरस्कार वितरित*   

*🛑*गोपालन पुरस्कार समारोह संपन्न*   *🛑पशु चिकित्सालय मऊगंज में गोपालन पुरस्कार वितरित*  रीवा (मऊगंज )   कृष्ण भगवान की मूर्ति पर सभी अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण के बाद कार्यक्रम की शुरू हुआ। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गोपालन पुरुस्कार समारोह पशु चिकित्सालय मऊगंज में संपन्न हुआ। देसी गाय एवं भैंसों के अधिक से अधिक दूध देने वाले जानवरों को पुरस्कृत किया गया जिसमें मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचलों से गांव एवं भैंस सेवकों को प्रोत्साहित करना एवं ज्यादा से ज्यादा दूध उत्पादन करना मुख्य उद्देश्य है भारतीय देसी नस्ल के गोवंश एवं भैंस बंसी जानवरों को अधिक से अधिक दूध की पैदावार करना एवं गोवंश पालकों को आय का साधन बनाना मुख्य लक्ष्य है यह पुरस्कार प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्तर में होता है । प्रथम पुरस्कार ₹10000  द्वितीय पुरस्कार ₹7500   तृतीय पुरस्कार ₹5000   मध्यप्रदेश शासन द्वारा सुनिश्चित है जो गोवंश पलकों के खाते में सीधा शासन द्वारा जाएगा    *गौ वंश*  प्रथम पुरस्कार   शैलेंद्र त्रिपाठी वार्ड क्रमांक 07 मऊगंज  द्व...

पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी मिलाया सुर,

Rewa mp✍ *🛑 *अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती समारोह में पहुंचे मंत्री और दिग्गज कांग्रेस नेता** रीवा - स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बिरसा मुंडा की जयंती समारोह में पहली बार रीवा मे भव्य समारोह का आयोजन किया गया है । कमलनाथ सरकार द्वारा आयोजित आदिवासी समाज के महानायक शहीद शिरोमणि बिरसा मुंडा की जयंती समारोह में मंत्री द्वय श्री ओमकार मरकाम श्री कमलेश्वर पटेल राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल के साथ में मऊगंज पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना समारोह में शामिल हुये।  इस कार्यक्रम में शामिल आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम शहित पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर सिंह पहुंचे कार्यक्रम स्थल। केक काटकर मनाई जयंती। जनजातीय गीत पर मंत्री मरकम ने कलाकारो के साथ मिलकर बजाया ढोलक, वहीं पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने भी मिलाया सुर,सांथ ही राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने भी दिया सांथ।

वेबा महिला ने आरक्षक के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट

*//*प्रेस विज्ञप्ति*/*   दिनांक 20/09/ 19 को नीम चौराहा बोदा बाग रीवा निवासी बेवा महिला ने महिला थाना रीवा में इस अशय से रिपोर्ट किया कि 19/09/19 को शाम 10:30 बजे थाना सिविल लाइन में पदस्थ आरक्षक राजीव द्विवेदी द्वारा उनके साथ जबरन बलात्कार करने की रिपोर्ट की थी उक्त प्रकरण में थाना सिविल लाइन में धारा 342 ,376a, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था विवेचना के दौरान पुलिस ने सिविल लाइन थाने एवं कंट्रोल रूम में लगे सीसीटीवी कैमरे तथा इसके अतिरिक्त शहर के अन्य दुकानों में भी लगे सीसीटीवी कैमरे का विश्लेषण किया गया विश्लेषण में उक्त आरक्षण उक्त महिला के बताए समयानुसार वहां उपस्थित नहीं था विवेचना के दौरान अन्य सभी वैज्ञानिक अनुसंधान कराया गया जिसमें से स्लाइड को सागर एफएसएल जांच हेतु भेजा गया था जांच रिपोर्ट में उक्त स्लाइड में मानव शुक्राणु  पाया गया। उक्त मानव शुक्राणु के आधार पर आरक्षक राजीव द्विवेदी का ब्लड सैंपल लेकर डीएनए परीक्षण कराया गया,डीएनए परीक्षण की रिपोर्ट में आरक्षक का डीएनए नेगेटिव पाया गया इससे स्पष्ट होता है कि फरियादी महिला द्वारा कि...

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने

💥 *बड़ी खबर*💥 *एम.पी के सभी जिला कलेक्टर्स के तबादले पर रोक* मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग नेआगामी निकाय चुनावों की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए एमपी के सभी जिला कलेक्टर्स के तबादले पर रोक लगा दी है, यह व्यवस्था मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन 20 जनवरी तक रहेगी, यह रोक चुनावी प्रक्रिया से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों के लिए लगाई गई है, यदि सरकार को किसी अधिकारी को तबादला करना बेहद जरूरी है तो इसके लिए चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होगी

पंचायत चुनाव 3 महीने देरी से होंगे*

💥 *बड़ी खबर*💥 *प्रदेश में पंचायत चुनाव 3 महीने देरी से होंगे  मतदाता सूचियों को लेकर पंचायत चुनाव टल गए हैं, मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव फिलहाल टल गए हैं अभी नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है, पूरे मध्यप्रदेश में करीब 32 जिलों में मतदाता सूचियों में काफी परिवर्तन की आवश्यकता है, इसको लेकर मध्य प्रदेश के पंचायतों के भी चुनाव टाल दिए गए है। अब यह चुनाव कब होंगे इसकी कोई तिथि निर्धारित नहीं की गई !

राष्ट्रपति शासन लागू

  *महाराष्ट्र में अब से 6 महीने के लिए लागू हुआ राष्ट्रपति शासन•••* 🔥 *महाराष्ट्र-* में हुए विधानसभा चुनाव के लगभग 15 से 20 दिन बीत जाने के बावजूद किसी भी पार्टी द्वारा सरकार बनाने का सामर्थ्य ना जुटा पाने के बाद अब से महाराष्ट्र में 6 महीने के लिए राष्ट्रपति शासन लागूकर दिया गया है, इसकी सबसे बड़ी वजह शिवसेना की हठ धर्मिता रही, जोकि अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहती थी, फिलहाल अब यह देखना रहेगा की महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन कब तक लागू रहता है या फिर दोबारा विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे।

8 साल का बच्चा कर रहा है कोरेक्स की पैकारी_*

*_गोविंद गढ़ थाने के नाक के नीचे 8 साल का बच्चा कर रहा है कोरेक्स की पैकारी_ *_कोरेक्स व शराब तस्कर छोटे- छोटे बच्चों की जिंदगी को कर रहे है बर्बाद_*   रीवा जिले का गोविंद गढ़ थाना क्षेत्र शराब , गांजा व कोरेक्स तस्करो का गढ़ बन चुका है गोविंद गढ़ पुलिस नही लगा पा रही है इन माफियाओं पर लगाम वही गोविन्द गढ़ पुलिस पर लग रहे सवालिया निशान  गोविंदगढ़ थाने के नाक के नीचे  पीपल चौराहे के पास खुलेआम 8 साल के बच्चे के द्वारा कोरेक्स की पैकरी करने  का वीडियो वायरल हुआ है जिसमे साफ साफ दिख रहा है कि 8 वर्ष का मासूम माफिआ के कहने पर जाकर नशेड़ियों को कोरेक्स की शिसिया देता है । वही सूत्रों से पता चला है कि गोविंदगढ़ थाना के कुछ पुलिस कर्मी भी इन शराब व कोरेक्स माफ़िया से अपना हफ्ता बाधे हुए है जो हर महीने मुह मागी रकम पा रहे है ।जिसकी वजह से इन माफिआयो पर पुलिस बेअसर साबित हो रही है ।

आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने की मान्यता वर्षों से

*चाकघाट ✍ कार्तिक मास विशेष* का​र्तिक मास के शुक्ल पक्ष में लोगों द्वारा आंवले के पेड़ के नीचे भोजन करने की मान्यता वर्षों सेचली आ रहीं हैं इसी कड़ी में आज चाकघाट में आंवले के पेड़ के नीचे महिलाओं पुरूषों और बच्चों की भारी भीड़ देखने को मिली जहाँ लिट्टी चोखा सहित अन्य व्यंजनों का आनंद लेते हुए लोग दिखे । पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष की पूजा होती है। कहां जाता है कि भगवान विष्णु कार्तिक शुक्ल नवमी से लेकर कार्तिक पूर्णिमा की तिथि तक आंवले के पेड़ पर निवास करते हैं। अक्षय नवमी के दिन आंवले के पेड़ के अतिरिक्त भगवान विष्णु की भी विधि विधान से पूजा अर्चना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार, अक्षय नवमी के दिन स्नान, पूजा, तर्पण तथा अन्नादि के दान से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। अक्षय नवमी को धात्री नवमी और कूष्माण्ड नवमी के नाम से भी जाना जाता है। अक्षय नवमी 5 नवम्बर को मनाया गया हैं और इसका समापन 12 नवम्बर कार्तिक पूर्णिणा को होगा।

दबंगो का आतंक, पुलिस का नही है भय*

*सोनौरी चौकी अंतर्गत दबंगो का आतंक, पुलिस का नही है भय पीड़ित द्वारका प्रसाद केशरवानी एवं उसकी पत्नी सुनीता केशरवानी द्वारा बताया गया की वह सोहागी थाना के सोनौरी चौकी अंतर्गत ग्रा. नौढ़िया में रहते हैं जहाँ मोनू तिवारी नाम का व्यक्ति गांव में अवैध कट्टे के दम पर आतंक मचा कर रखा हैं और आए दिन किसी ना किसी से मारपीट और विवाद करता रहता हैं जिससे गांव में दहसत का महौल रहता हैं एवं बीते 5 नवम्बर को मोनू तिवारी पिता जयकृष्ण तिवारी निवासी नौढ़िया द्वारा पीड़ित द्वारका प्रसाद केशरवानी और उसकी माँ एवं पत्नी पर लाठी डंडे से हमला कर सभी लोगों को घायल कर दिया हैं आपको बता दे कि द्वारिका प्रसाद केशरवानी ग्रा० नौढ़िया में अपने छोटे से परिवार के साथ रहता है, मामला बिजली के कनेक्शन का हैं, पीड़ित ने बताया कि वह बिजली के पोल से नये कनेक्शन के लिये तार लगा रहा था उसी बीच वहाँ पहुंचे मोनू तिवारी उससे गाली-गलौच और मारने लगा बीच बचाव करने आई उसकी माँ व पत्नी को दौड़ाकर पीटा जिससे पीड़ित के कान व उंगली और पत्नी के पैर पर गंभीर चोटे आई और माँ भी घायल हुई हैं। मोनू तिवारी इसके पहले भी  बीते सितम्बर को पीड़ित ...

न्ययालय ने जिला बदर से मुक्त कर दिया है सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथ

*_जबरिया जिलाबदर की कार्यवाही को हाईकोर्ट ने किया निरस्त_* सीधी जिले के समाजिक कार्यकर्ता अमर नाथ तिवारी को को न्ययालय ने जिला बदर से मुक्त कर दिया है सामाजिक कार्यकर्ता अमरनाथतिवारी को फर्जी मुकादमे में फसाने की साजिश हुई नाकाम समाजसेवी जो अपना आधा जीवन समाज की सेवा में व्यतीत कर दिए सीधी जिले के तीन थाना क्षेत्रों से मूर्ति चोरी के मामले में आवाज उठाने वाले मात्र एकलौता ब्राह्मण समुदाय के अमरनाथ तिवारी को थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी की साजिश का शिकार हुए अमर नाथ तिवारी को सीधी जिले के पूर्व पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर ने  जिला बदर का आरोपी  बना दिया  विषय याचिका क्र मांक 18372/   आज कोर्ट ने  अमरनाथ तिवारी के विरुद्ध मध्यप्रदेश शासन एवं अन्य में पारित निर्णय दिनांक 4/ 11 / 2019 के संबंध में। दिनांक  27/ 3 / 2019 को डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सीधी द्वारा जिला बदल की कार्यवाही कर 1 वर्ष के लिए 5 जिलों से बाहर किए जाने का आदेश पारित किया गया था। जिसका अपील कमिश्नर रीवा के यहां किया गया जिसमें  दिनांक 9/7 /2019 को अपील खारिज किया गया डिस्ट्रिक कलेक्टर सीधी ...

लगा दी घोटालो की झड़ी_

*_ ✍अमर मिश्रा की कलम से....✍ _* *_मड़वा सरपंच व सचिव ने किया जमकर घोटाला_* *_भ्रष्टाचार की सारी सीमाएं किये पार लगा दी घोटालो की झड़ी* रीवा जिले के ग्राम पंचायत मडवा का नया भ्रष्टाचार आया सामने पी सीसी सड़क निर्माण में पैसे का कर लिया गया  गमन सरपंच सचिव के द्वारा  पीसीसी सड़क का नही कराया गया अब तक निर्माण , प्रधानमंत्री सड़क से संपत  लोनिया के घर तक जिसकी लागत 4,81000 रू. अप्रूवल डेट 14/ 4 /2016 पीसीसी रोड प्रधानमंत्री सड़क से संपत लोनिया  के घर तक ग्राम पंचायत मडवा ग्राम मडवा मेजरमेंट 170 मीटर तकनीकी स्वीकृति विवरण स्कीम 22 डिटेल महात्मा गांधी ग्राम स्वराज एंड विकास योजना टोटल अमाउंट 4,81000 कार्य की स्थिति अभी भी प्रगति पर हैं बिना कुछ कार्य किए ही 3,00000 रुपये पंचायत के खाते से मड़वा सरपंच पुष्पेंद्र पटेल और सचिव शिवेंद्र मिश्रा ने निकाल ली है और सड़क का  निर्माण आज दिनांक तक नहीं कराया गया है इन दोनों का भ्रष्टाचार यहीं नहीं रुका सरपंच और सचिव ने पूरे मडवा में व्यापक भ्रष्टाचार किया है अधिकारियों को इसकी तुरंत जांच करके भ्रष्टाचारी सचिव शिवेंद्र मिश्रा व सरपं...

माफ़िया  का खौफ भ्रष्टाचार के मामले में कनौजा पंचायत

* _कनौजा पंचायत में है माफ़िया  का खौफ भ्रष्टाचार के मामले में कनौजा पंचाय है अव्वल_* *_जांच करने गए अधिकारियों पर हावी रहता है माफिया_* *_बिना पुलिस फोर्स के नही हो पाती विभागीय जांच बीते दिनों जांच करने पहुचे  जनपद सीईओ से असामाजिक तत्व ने की थी अभद्रता_ *   रीवा जिले का ग्राम पंचायत कनौजा  में है दबंगों का कब्जा सरपंच व सचिव के इशारों  पर असामाजिक तत्व रहते है हावी विभागीय जांच करने के दौरान  बाधा उत्पन्न करते हैं। ग्राम पंचायत कनौजा के पंचायती कार्य  दबंगों एवं सरहंगो के हवाले  ग्रा‌‌. या. से.  के कार्यपालन यंत्री के द्वारा दिनांक 31/10/19 को निरीक्षण  के दौरान जिस पुलिया को तकनीकी एवं घटिया निर्माण सामग्री के आधार पर जांच होने तक निर्माण कार्य रोकने की बात कही गई । लेकिन इसके बावजूद कनौजा पंचायत के दबंगों द्वारा जिनके ऊपर कई आपराधिक प्रकरण  थाने मे  दर्ज है । दिनांक ०३/11/19 को रीवा जनपद कार्यलय के अधिकारी से जांच स्थल में सरहंगई करते हुऐ निर्माण कार्य करवाते रहने की बात कही गई ।   वही  ग्राम कनौजा के निवासी ने बत...

आलाधिकरी आरक्षक पर केस वापस लेने का बना रहे दबाव

  * ✍दीपक गुप्ता की कलम से-रीवा✍ * * _🛑अधिकारियो के दबाव के कारण चौकी से ससम्मान निकला अपराधी_* *_➡️ आलाधिकरी आरक्षक पर केस वापस लेने का बना रहे दबा परेशान आरक्षक_ * * _➡️अपराधियो के द्वारा आरक्षक के ऊपर पुर्व मे हो चुका है हमला_* *♦️रीवा- हनुमना* जिले के शाहपुर थाना अन्तर्गत आने वाली खटखरी चौकी मे पदस्थ आरक्षक पंचम प्रजापति पर पूर्व मे पंकज उर्फ आकाश गुप्ता पिता राधे गुप्ता निवासी खटखरी ने मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दिया था जिस पर प्रकरण दर्ज किया गया जिसमे अपराध क्रमांक 202, 19 का अपराधी है जिसमे आरक्षक 510 पंचमलाल प्रजापति ने 25/10/19 रात्रि को अपराध दर्ज करवाया था सूत्रो से प्राप्त जानकारी के मुताबिक- खटखरी चौकी प्रभारी एवं एक अन्य आरक्षक ने मिल कर 06/11/19 को बीती रात्रि अपराधी को गिरफ्तार कर चौकी ले गये लेकिन कुछ ही समय बाद नेताओ से लेकर अधिकारियो तक के फोन कॉल आना शुरु हो गये जिस कारण अपराधी को ससम्मान छोड़ दिया गया अपराधी को ऐसे छोड़ना साफ तौर पर पुलिस महकमे को घेरे मे लेता है एवं अपराधी खुलेआम खटखरी बाजार मे घूमते हुये नजर आ रहे है लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही है अपराधिय...

24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा*

* सिरमौर पुलिस की कार्यवाही 24 घंटे के अंदर किया चोरी का खुलासा आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा 💥 रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा एसडीओपी सिरमौर जीएस अहिरवार के निर्देशन में थाना प्रभारी सिरमौर शिवा अग्रवाल एएसआई प्रमोद सिंह गहरवार प्रधान आरक्षक भागवत प्रसाद आरक्षक वरुण,राजकमल के साथ मिलकर चोरी के 2 आरोपियों सागर उर्फ योगेन्द्र सिंह एवं संजू कोल को नकद व किराना सामग्री सहित गिरफ्तार किया एवं न्यायालय पेश कर जेल का रास्ता दिखाया गया दिनांक 5/11/19 को फरियादी वसरूप सोंधिया निवासी ग्राम मरैला द्वारा किराने की दुकान से 10000 नकद व किराना सामग्री चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। , 

आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गये दोषी ग्राम पंचायत हटवा निर्भय नाथ

🔥 *रीवा जिले के हनुमाना जनपद से बड़ी खबर*   🔥* जिला पंचायत सीईओ  की कार्यशैली पर खड़े हुए कई सवाल*   🔥 * आखिर क्या है परिस्थिति जो कि 27 अगस्त 2019 से अब तक जिला पंचायत  सीईओ की कार्यवाही मनचले सरपंच और सचिव के प्रति उदासीन रही है*  🔥 *करोड़ों रुपए का घोटाला उपयंत्री की मिलीभगत से किए सरपंच एवं सचिव*    🔥 *जनपद पंचायत हनुमना की ग्राम पंचायत हटवा निर्भयनाथ के सरपंच व सचिव के विरुद्ध भ्र्ष्टाचार व फर्जीवाड़े पर कार्यवाही** हनुमना (रीवा)-✍ आखिरकार कानून के शिकंजे में आ ही गये दोषी ग्राम पंचायत हटवा निर्भय ना में हुए भ्रष्टाचार व फर्जीवाड़ा पर जनपद पंचायत हनुमना के मुख्यकार्यपालन अधिकारी ने 07 बिंदुओ की शिकायत के पश्चात के पी सिंह खण्ड पंचायत अधिकारी रामदास राय को जांच सौंपी गई थी। जिसमे इन जांच अधिकारियों के द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर सरपंच शांति देवी साकेत के विरुद्ध पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 व 92 के तहत प्रकरण चलाए जाने और सचिव सर्फराजुद्दीन अंसारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक एवं निलंवन की कार्यवाही कि...

सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या मामले में निर्णय के संबंध में

Rewa mauganj✍ *🛑*थाना मऊगंज में शांति समिति की विशेष बैठक सम्पन्न**  * 🛑*खुद को जन हितैषी बताने स्थानीय जनप्रतिनिधि बैठक से रहे नदारद** *🛑*एस डी ओ पी मऊगंज एस के निगम नायब तहसीलदार सुनीलदत्त मिश्रा ने ली बैठक** मऊगंज-रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान के निर्देशानुसार मऊगंज थाना में शांति समिति की बैठक आज 11:30 बजे एस डी ओ पी एस के निगम नायब तहसीलदार सुनील दत्त मिश्रा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । उक्त विशेष बैठक माननीय सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा देश मे आने बाले अयोध्या फैसला को लेकर जनमानस के द्वारा राष्ट्र धर्म का निर्वाह जिसमे आपसी प्रेम भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम रखने को लेकर गणमान्य नागरिकों से विचार विमर्श किया गया है। जिसमे सोशल मीडिया फेश बुक व्हाट्स एप्प में भड़काऊ बयान पोस्ट पर पैनी नजर रखने के साथ ही इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस थाना में सूचना देने की उपस्थित अधिकारियों ने बात कही है। उसके साथ ही न्यायालय के फैसले का आदर भाव सभी को स्वीकार किया जाने व आतिशबाजी व नारेबाजी से बचने को कहा गया है । साथ ही साथ एस डी ओ पी श्री निगम ने कहा कि ...

*रीवा बड़ी खबर

💥 *रीवा बड़ी खब *💥 *दस पेटी अबैध सराब के साथ आरीपी पकड़ाया* रीबा जिले की मऊगंज पुलिस ने नसे के खिलाफ बड़ी कार्यबाही करते हुऐ एक आरोपी के साथ दस पेटी अबैध देशी सराब पकड़ा है ! मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक धर्म्रेद्र वर्मा एवं सौरभ सोनी ने अपने हमराह स्टाप आरक्षक अनिल विश्वकर्मा,भगतराम सिलाबट,जीवन मोहिया,पवन मीणा के साथ दविस देते आरोपी संतलाल साकेत पिता सूर्यभान सकेत उभ्र 28 बर्ष निबासी बार्ड नं 8 सुन्दरपुरवा को गिरफ्तार कर जब घर की तलासी लिये तो कमरे के अंदर बने तलघर मे दस पेटी सराब का जखीरा मिल गया!

नकली सामान की बिक्री शिल्पी प्लाजा के

इवनिंग टाइगर, रीवा। शहर के हृदय स्थलीय शिल्पी प्लाजा में संचालित अधिकांश इलेक्ट्रानिक दुकानों में ब्रांड के नाम पर जहां नकली सामान बेचे जाते हैं वहीं शिल्पी प्लाजा क व्यापारी गोमस्ता एक्ट को दरकिनार करके दुकानों में कार्यरत कर्मचारियों को ही परेशान नहीं कर रहे बल्कि खुलेआम शासन के टैक्स की भी चोरी कर रहे हैं। संबंधित जो विभाग है उन्हें नकली सामान बेचने की भी खबर है साथ ही गोमस्ता एक्ट न पालन करने की भी पूरी जानकारी है। इसके बावजूद भी प्रशासन व्यापारियों के मनमानी पर नकेल लगाने को तैयार नहीं है। जबकि कई बार दुकानों में काम करने वाले कर्मचारी अपने सप्ताहिक छुट्टी के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं।  ब्रांड के नाम पर हो रही ठगी धनतेरस और दीपावली के दिनों शिल्पी प्लाजा में ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिली , दुकानदार ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के आफर भी दे रखे थे इस आफर के नाम पर दुकानदारों ने ग्राहकों के साथ जमकर ठगी किए हैं। इस तरह का मामला इलेक्ट्रानिक और मोबाइल के दुकानों में सबसे ज्यादा देखने को मिला। इस त्यौहार में दुकानदार नकली एवं पुराने सामानों को बेंचक...

पीएम मोदी बोले 'हम आतंक के खिलाफ सहयोगको बढ़ाएंगे'*

* भारत-जर्मनी के बीच हुए समझौते पीएम मोदी बोले 'हम आतंक के खिलाफ सहयोगको बढ़ाएंगे' दो दिवसीय दौरे पर भारत आईं जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच शुक्रवार को द्विपक्षीय बैठक हुई। इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्‍ताक्षर हुए। इनमें रक्षा, तकनीक, शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस समेत प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जर्मनी और भारत के रिश्‍ते लोकतंत्र और कानून के नियमों पर आधारित हैं। हम आतंकवाद से लड़ने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को बढ़ाएंगे। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद जैसे खतरों से निपटने के लिए हम द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को और घनिष्‍ठ बनाएंगे। विभिन्न अंतरराष्‍ट्रीय मंचों पर भारत की सदस्यता को जर्मनी के सशक्त समर्थन के लिए हम आभारी हैं। मुझे खुशी है कि भारत और जर्मनी के बीच हर क्षेत्र में खासतौर पर न्‍यू एंड एडवांस्‍ड टेक्‍नोलॉजी में दूरगामी और रणनीतिक कॉपरेशन बढ़ाने में आगे बढ़ रहा है।   पीएम मोदी ने कहा कि 2022 में स्‍वतंत्र भारत 75 वर्ष का होगा। तब तक हमने न्‍यू इंडिया के निर...

नगर निगम अधिकारियों की घोर लापरवाही

* रीवा नगर निगम प्रशासन की घोर लापरवाही व उदासीनता प्रदेश भर में हुई किरकिरी ...* नगर निगम अधिकारियों की घोर लापरवाह की वजह से रीवा तरणताल में प्रदेश भर से आए जूनियर व सीनियर तैराक सूखे तरणताल का मुँह देखते रह गए । नगर निगम अन्तर्गत रीवा में 25 वी मध्यप्रदेश ट्रायथलान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमे प्रदेश भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है किंतु महीनों पूर्व से इस प्रतियोगिता की जानकारी होते हुए भी तरणताल को आज प्रतियोगिता के दिन तक नही भरा गया जैसे ही नगर निगम आयुक्त को जानकारी हुई कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री का आगमन होना है तभी तरणताल को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई , आखिर अब तक तरणताल को भरने की प्रक्रिया क्यो नही पूर्ण की गई यह एक बड़ा सवाल है ....? तरणताल भरण न होने से प्रतिभागी एवम ट्राथलान प्रबंधन एवम मंत्री नाराज बताए जा रहे हैं कही इसका नतीजा ये न हो कि नगर निगम अधिकारियों व कर्मचारियों पर इस चूक व लापरवाही से कोई बड़ी गाज न इन पर गिर जाए ।

4 नवम्बर को कोर्ट करेगी सजा का ऐलान, 

प्रयागराज  प्रयागराज से बड़ी ख़बर... जवाहर पंडित हत्याकांड मामले में करवरिया बंधु दोषसिद्ध,  4 नवम्बर को कोर्ट करेगी सजा का ऐलान, पूर्व सांसद कपिल मुनि करवरीया, पूर्व विधायक उदयभान करवरीया, पूर्व एमएलसी सूरज भान करवरीया व चचेरे भाई राम चन्द्र त्रिपाठी पर आरोप सिद्ध,  13 अगस्त 1996 को हुई थीं तत्कालीन सपा विधायक जवाहर पंडित की हत्या,  प्रयागराज के सिविल लाइंस काफ़ी हाउस के पास हुई थी हत्या,  सपा के झूसी से विधायक जवाहर पंडित उनके ड्राइवर और एक राहगीर की हुई थी मौत।