अभय यादव की पहुंच के आगे अब विधायक की भी प्रतिष्ठा लगी दांव पर_हनुमना _
कोरेक्स, शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, गाय बैल भैंस बकरियों आदि के तस्करों की मिलीभगत से मोटी रकम वसूल कर उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के लगातार आरोपो के लिए मशहूर पुलिस चौकी पिपराही में 26 जून 2015 से रहते हुए लगातार हनुमना थाने में बने रहकर शांतिप्रिया नागरिकों के लिए सरदर्द बन चुके
अभय यादव को हटाने अब क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल की भी प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी है। उल्लेखनीय है कि हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया निवासी रामदिनेस पटेल के पत्र का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल ने उक्त आरक्षक अभय यादव 485 को तत्काल स्थानांतरित कर उसके ऊपर लगे आरोपों की जांच करने की मांग पुलिस अधीक्षक आबिद खान से अपने लेटर पैड में लिखित पत्र के माध्यम से की है। यहां गौरतलब है कि लगातार साढे 4 वर्षों से पिपराही में पदस्थापना के बावजूद हनुमना में रहकर उपरोक्त अवैध गतिविधियों के लिए मसहूर आरक्षक की शिकायत अनेक व्यापारियों व सामाजिक,तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जहां की वही बताया जाता है कि हनुमना थाने के भी कुछ पुलिसकर्मी इसके आतंक से तंग आकर स्वयं ही अपने ट्रांसफर की अर्जियां दे डाली है। पूर्व में भी अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने तथा नागरिकों ने भी यहां तक आरोप लगाया कि
आरक्षक कंप्यूटर ऑपरेटर के नाते जिन से भी दुश्मनी भुनानी होती है किसी न किसी मुकदमे में उसे घसीट देता है। लेकिन जो कुछ भी हो अभी तक तो आम पब्लिक के लिए सरदर्द था अब तो विधायक ने भी 12 अक्टूबर को पुलिस अधीक्षक रीवा के नाम जारी पत्र में इसके स्थानांतरण व कारगुजारियों के जांच की मांग कर डाली है। देखना है कि विधायक जी भी अपने अभियान में सफल होंगे या फिर उनकी प्रतिष्ठा के आगे भी आरक्षक अभय यादव की आला अधिकारियों पर मजबूत पकड़ हावी रहेगी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें