💥 *सिरमौर बड़ी खबर*💥
*_सिरमौर बीएमओ आवास में हुआ बम धमाका , सिरमौर पुलिस जांच में जुटी_••*
दीपावली की रात एक तरफ जहां सिरमौर वासी दीवाली के त्यौहार की खुशियों मे डूबे हुए थे,
वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों ने सिरमौर ब्लॉक के बीएमओ आवास में प्लास्टिक बम फेंक दिया , बम का धमाका इतना तेज था की पूरे सिरमौर नगर में दहशत फैल गई , चारो तरफ हडकंप मच गया,
जानकारी के अनुसार •••
सिरमौर सिविल हॉस्पिटल में पदस्थ बीएमओ डॉ डीपी पांडे के आवास में कल रात्रि समय 8:00 बजे के आसपास कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके आवास मे प्लास्टिक बम फेंका गया, जो उनके आंगन में गिरा, जिससे बम फट गया और जोर का धमाका हुआ, जिस कारण आवास मे लगे आरो में आग लग गई , हालांकि एक बडी घटना टल गई, घटना की शिकायत बीएमओ डॉ डीपी पांडे द्वारा थाना सिरमौर में की गई , मौके पर तत्काल सिरमौर पुलिस पहुंची व प्लास्टिक बम के कई टुकड़े एवं विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर जांच में जुट गई है,
बीएमओ द्वारा आधा दर्जन संदेही लोगों के नाम बताए गए हैं , जो ऐसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं , फिलहाल पुलिस घटना की जांच कार्यवाही में जुट गई है , वही घटना के बाद से बीएमओ का परिवार दहशत में है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें