*_✍अमर मिश्रा की कलम से...✍_*
*_कनौजा सरपंच व सचिव ने लगा दिए भ्रष्टाचार के चौके छक्के नही किया नो वाल पर मिलने वाली फ्री हिट का इंतजार_*
*_जिला व जनपद सीईओ कर रहे है अनदेखी जिला व जनपद पंचायत के नाक के नीचे चल रहा है व्यापक भ्रष्टाचार_*
*_जिला व जनपद सीईओ सरपंच और सचिव के काले कारनामो पर नकेल कसने में हो रहे विफल_*
*_पुलिया से लेकर के पीसीसी सड़क निर्माण में हुआ जमकर घोटाला_*
रीवा जिले के ग्राम पंचायत कनौजा के सरपंच वंशपति दहिया सचिव विजयलक्ष्मी पांडे ने एक के बाद एक लगा दिए है भ्रष्टाचार के चौके छक्के एक से बढ़कर एक भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है सबसे बड़ा सवाल तो यह है की कनौजा पंचायत में इतना बड़ा भ्रस्टाचार हुआ है और अधिकारियों को इसकी भनक तक नही लगी है कनौजा पंचायत में पुलिया निर्माण कोलान बस्ती के पास जिसकी लागत ₹86000 रुपये है लेकिन पुलिया निर्माण को देखकर लगता नहीं है कि उसमें 86000 रुपये की लागत लगी होगी अगर इस पुलिया की जांच हो तो सरपंच व सचिव पर गिर सकती है विभागीय अधिकारियों की गाज । वही ग्राम पंचायत कनौजा के सरपंच व सचिव ने तकरीबन 15 से 20 लाख रुपए का घोटाला किया है । सरपंच व सचिव को भ्रष्टाचार करने में महारत हासिल है नहीं रहा वरिष्ठ अधिकारियों का खौफ एक के बाद एक बंपर ऑफर की तरह किये हैं धमाकेदार घोटाले पे घोटाला । घोटाला हो तो कनौजा पंचायत की तरह। नाली निर्माण से लेकर के पुलिया निर्माण , पीसीसी सड़क निर्माण , चबूतरा निर्माण अगर कनौजा पंचायत की जांच हो तो भ्रष्टाचारी सरपंच वंशपती दाहिया और सचिव विजय लक्ष्मी पांडेय का चेहरा सबके सामने बेनकाब हो सकता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें