नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत।
घटना तब घटी जब दोनों बालिका नहर के किनारे खेल रही थी।
नईगढ़ी ब्यूरो।
जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मड़ना गांव में घटित घटना के कारण उस समय सनाका खिच गया जब नहर के किनारे खेल रही दो सगी बहनें अचानक नहर के गहरे पानी में समा गई और जब तक दोनों बालिकाओं को नहर के गहरे पानी से निकाला जाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र के मड़ना गांव निवासी बिहारी लाल मिश्रा की दो पुत्रियां रिया मिश्रा उम्र 12 वर्ष एवं प्रिया मिश्रा उम्र 8 वर्ष 30 अक्टूबर बुधवार को दिन के करीब 11 बजे गांव से निकलने वाली नहर के किनारे खेल रही थी कि अचानक असंतुलित हो जाने के कारण एक के बाद एक यानी दोनों बहने पानी से लबालब भरी गहरी नहर में समा गई। जब कुछ देर तक दोनों बच्चियां नहीं दिखी तो घर के परिजन नहर की ओर पहुंचे वहां भी न मिलने के कारण बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते नहर में खोजबीन चालू किया जहां दोनों बहनों की पानी में डूबी हुई लाशें मिली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया उधर घटना की जानकारी नईगढ़ी थाना पुलिस को दी गई नईगढ़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थल पंचनामा उपरांत शव को कब्जे में लेते हुए नईगढ़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर शव परीक्षण उपरांत अंतिम संस्कार हेतु दोनों बालिकाओं के शव को परिजनों को सौंप दिया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें