✍ *रीवा क्राइम समचार*💥
• *रीवा के रानी तालाब मंदिर परिसर से 3 महिलाओ के गले से कटी चैन मंगलसूत्र,*
• *पुलिस ड्यूटी करती रह गई , ऊधर पुलिस को गच्चा देकर चैन स्नैचर गिरोह ने 3 महिलाओं को बनाया लूट का शिकार ••?*
सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा का प्रसिद्ध मंदिर रानीतलाव में आज नवरात्रि के अष्टमी के दिन माता के दरबार में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड लगी रही, पुलिस भी मुस्तैद रही , फिर भी चैन स्नैचर गिरोह जो मंदिर परिसर से 3 महिलाओ के गले से चैन मंगलसूत्र काट ले गए,
*पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने मे की मामले की शिकायत , लगाया पुलिस पर सुरक्षा मे चूक का आरोप*
ऐसी क्या वजह थी कि पुलिस ड्यूटी करती रह गई, इधर 3 महिलाओ के गले से चैन मंगलसूत्र कट गए , पीड़ित महिलाओं ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई ,
वही सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए व कार्यवाही कर एक महिला को पकड़ा है , पकड़ी गई महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही है , ऊक्त महिला जो अपने 4 अन्य महिला साथियों के साथ रानी तालाब मंदिर में सुबह से ही जाल बिछाना शुरू कर दी थी, सूत्रों की माने तो एक लूट की चैन भी पुलिस ने बरामद कर ली है, फिलहाल पुलिस ऊक्त आरोपी महिला से पूंछ तांछ कर आगे कि कार्यवाही मे जुट गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें