Rewa mauganj✍
*🛑*मध्यप्रदेश बिद्युत वितरण पूर्व क्षेत्र उपसंभाग मऊगंज में बिजली शिकायत निवारण शिविर सम्पन्न**
*➡*पूर्व विधायक मऊगंज सुखेन्द्र सिंह बन्ना की पहल पर बिभाग द्वारा शिविर का आयोजन*
*➡*उपभोक्ताओं के 56 शिकायतों में 30 का मौके पर निराकरण एवं 26 को जांच में लिया गया**
*🛑*बिजली बिलों के निराकरण बाद 1 लाख 64 हजार रुपये शिविर के दौरान जमा 2 लाख से अधिक के बिल जमा होने का अनुमान**
मऊगंज- बिजली बिभाग से जुडी बिल व मीटर,ट्रांसफार्मर सम्बन्धी समस्याओं के निदान को लेकर पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना के द्वारा कार्यपालन अभियंता मऊगंज से पहल की गई थी। जिसके बाद उपसंभाग मऊगंज में बिजली सम्बन्धी शिकायत निवारण शिविर बिजली विभाग मऊगंज में दिनांक 16 अक्टूबर 19 को सुबह 10 बजे शुरू किया गया जिसमे बिजली बिल व मीटर सम्बन्धी शिकायत का मऊगंज कार्यपालन अभियंता हरिवंश प्रसाद शुक्ला के समक्ष प्रस्तुत हुई। जिस पर सहायक अभियंता सिद्धांत श्रीवास्तव,अतुलधर द्विवेदी,बिल बसूली प्रभारी प्रमोद मिश्रा के द्वारा मौके पर निराकरण किया गया वहीं इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री एच बी पी शुक्ला ने कहा की जो उपभोक्ता किसी बजह से आज के शिविर में लाभान्वित होने वंचित रह गये हैं उनके लिए जल्द ही सरकार द्वारा गठित बिजली शिकायत निवारण समिति के द्वारा बिजली समस्याओं का निराकरण का कार्यक्रम आयोजन किया जायेगा ।**
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें