*_अपराधी को बचाने के लिए मुंशी ने थाना प्रभारी को किया गुमराह_*
*_मुंशी ने फरियादी को झूठे मामले में फ़साने की दी धमकी और लिया लुटेरे की पत्नी का सहारा_*
रीवा सिविल लाइन थाने में पदस्थ मुंशी परदेशी लाल की खूब चल रही है दलाली मोबाईल लुटेरे को बचाने के लिए खूब चली दलाली, यहाँ तक कि
थाना प्रभारी को भी किया गुमराह. रीवा समान थाना क्षेत्र के sps माल के समीप एक मकान बनाने बाले मिस्त्री का मोबाइल छोड़ाकर आरोपी लुटेरा फरार हो गया और उल्टा थाना सिविल लाइन पहुँच गया झूठी शिकायल लेकर मगर घटना समान थाना क्षेत्र की होने के बाबजूद सिविल लाइन थाने में पदस्थ मुंशी 824 परदेशी लाल ने सेटिंग के चक्कर मे उल्टा फरियादी को ही डराने धमकाने लगे उल्टा लॉकअप में डालने की धमकि देते हुए कानून का पाठ पढ़ाने लगे और यहां तक कि फर्जी मुकदमे में फ़साने की दे डाली धमकी और लिया लुटेरे चोर की पत्नी का सहारा । सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब घटना sps माल के पास समान थाना क्षेत्र की है तो फिर सिविल लाइन पुलिस ने मामले को समान पुलिस को क्यो सुपुर्द नही किया । आरोपी लुटेरा जो पूर्व में भी साइकल चोरी , मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे चुका है।
*_पूर्व में भी मुंशी परदेशी लाल पर लग चुके है लेनदेन के आरोप_* इससे पहले शाहपुर थाना पर बनेरहे सुर्ख़ियों में
रीवा सिविल लाइन थाने में पदस्थ मुंसी 824 परदेशीलाल पर पूर्व में लग चुका है लेनदेन करके कई अपराधियो को छुड़वाने के आरोप ।पूर्व में ही एक आरक्षक से भिड़ गए थे पूछताछ करने के दौरान जिसकी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से भी की गई थी ।आखिर आरोपो में घिरे मुंशी के ऊपर अब तक क्यो नही की गई किसी भी प्रकार की कार्यवाही। वही पूर्व से ही सिविल लाइन थाना विबादो में चलता आ रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें