*_पुलिस लाइन रीवा में आज कई प्रतियोगिताओ का किया गया आयोजन_*
*पुलिस लाइन रीवा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में शिविर लगाकर हुआ चेकअप*
रीवा जिले के पुलिस लाइन में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा की मौजूदगी में पुलिस स्टाफ व उनके परिवार का शिविर लगाकर किया गया चेकअप जिसमे 180 पुलिस स्टाफ और 70 स्टाफ के परिजनों का bp शुगर की जांच हुई है ।
*_मानवाधिकार पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन व पुलिस का जनता के प्रति संबेदानशीलता पर प्रशिक्षण_*
मानवाधिकार पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन व पुलिस का जनता के प्रति संबेदानशीलता पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेडक्रास के अधिकारी व पुलिस विभाग के एएसपी शिवकुमार वर्मा , डीएसपी राजीव पाठक, पुलिस लाइन आर आई केशव सिंह चौहान एवं सूबेदार अमित कुमार विश्कर्मा, सुबेदार शुगम चतुर्वेदी व अंजली गुप्ता तथा थाना प्रभारी जवा पवन शुक्ला, थाना प्रभारी शिरमौर शिवा अग्रवाल, थानाप्रभारी बैकुंठपुर दीपक त्रिपाठी, थानाप्रभारी विश्विद्यालय अरविन्द राठोर आदि पुलिस का स्टाफ उपस्थित रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें