सात दिनो से हरताल जारी- नही हो रही मांगे पूरी
रीवा
जिला रीवा हनुमना जनपद पंचायत मे कलेक्टर स्तर पर रखे गये दैनिक वेतन भोगियो कंम्पीयूटर आपरेटर के पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने से जारी हुआ हरताल
♦️वतादें कि रीवा
जिले के हनुमना जनपद पंचायत मे डाटा एन्ट्री कम्प्युटर आपरेटरो की हड़ताल लगातर पिछले 7 दिनो से जारी है एवं आपरेटर संघ कि सरकार से मांग है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/ संविदा पर पदस्थ कर्मचारियो की नियुक्ति के लिये स्वीकृत पद होना आवश्यक है
जबकी डाटा एन्ट्री आपरेटर द्वारा बताया गया की सभी डाटा एन्ट्री आपरेटर पिछले 10 से 12 साल से पदस्थ है जिसमें ईसीएस का आदेश ऑपरेटरों की जीवन में उथल-पुथल मचा के रख दिया है
जिनमे से कुछ ऑपरेटरों की दूसरी जगह कार्य करने हेतु उम्र समय सीमा से अधिक हो रही है और उन्हे 12 हजार रुपये वेतन के रुप मे मिल रहा था लेकिन ए सी एस के द्वारा एक आदेश निकला गया जिसके बाद से सभी आपरेटरो का वेतन पिछले माह से रोक दिया गया जिस कारण समस्त डाटा एन्ट्री आपरेटर पुरे प्रदेश मे आज सात दिनो से हड़ताल पर बैठे हुये है एवं बताया गया की प्रदेश सरकार अगर मागो को स्वीकार नही करती तो अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरु रहेगी जबकी जनपद प्रतिनिधि द्वारा बोला गया की जनपद का ज्यादातर कार्य कम्प्युटर पर ही निर्धारित है एवं एक आदेश से निकलने से पहले सभी आपरेटरो के लिये व्यवस्था करना शासन की जबाबदेही है, तथा प्रदेश सरकार डाटा एन्ट्री आपरेटरो की मागो को लेकर कोई भी कदम उठाने से कतरा रही है जबकी आपरेटर संघ की हड़ताल होने की वजह से पिछले सात दिनो से लेकर अनिश्चित दिनांक तक होने से जनपद एवं ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित है जिसका सीधा असर आमजनता को हो रहा है।
चाहे जो मजबूरी हो हमारी मांगे पूरी हो का नारा लेकर कमलनाथ सरकार के अनैतिक रवैये से क्रोधित होकर के सभी ऑपरेटर जारी रहेगें हड़ताल
हनुमना जनपद पंचायत मे सभी डाटा एन्ट्री कंप्यूटर आपरेटरो द्वारा बताया गया की प्रदेश सरकार हमारी सभी भी समस्याओं को नजरअन्दाज करते हुये फरमान जारी कर दिया गया जबकि सभी आपरेटर बारह सालो से लगातर कार्य करते आये है एवं कुछ आपरेटरो की उम्र भी समय सीमा से अधिक हो चुकी है जिस कारण जब तक हमारी मांगे पूरी नही होती तो मजबूरन सभी आपरेटर संघ को अनिश्चित कालीन अनशन पर बैठना पडेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें