*✍दीपक कुमार गुप्ता की कलम से...✍*
*●जनपद पंचायत मऊगंज ग्राम पंचायत गढ़वा का भ्रष्टाचार हुआ उजागर पत्रिका ने छापी खबर खबर का नही हुआ असर प्रशासन हूआ मौन*
*●अगर भ्रष्टाचार नहीं रुका तो पड़ताल जारी रहेगी सो रहा प्रशासन निद्रा खोलेंगे हम लगातार करेंगे खबर का प्रकाशन*
*●कई वर्षो से है खराब सडक घुटने भर कीचड से निकलते है स्कुल के बच्चे और शिक्षक प्रसासन नही दे रहा ध्यान*
*●मध्यप्रदेश सरकार अखिर क्यों मजबूर की के ग्राम पंचायत गढ़वा के लोगों को मौत के मुंह मे जाने के लिए*
*●मऊगंज जनपद पंचायत मऊगंज गढ़वा का मामला पुल टूटने की वजह से नही निकल पा रहे वाहन*
*💥मऊगंज-गढ़वा से बड़ी खबर💥*
मऊगंज तहसील के ग्राम पंचायत गढ़वा के कई वर्षो से सड़क खराब पडी पूर सडक मे गढ्ढे ही गढ्ढो की भरमार हो गई है तथा पूरी तरह से कीचड ही कीचड का आलम है तथा स्कूल जाने के लिए छोटी सी पुलिया है जिसकी बोगी टूटी हुई है तथा पूरे सडक मे पानी भरा हुआ है कभी-कभी हाई
स्कूल के बच्चे को बही स्कूल मे ही रुकना पडता है, गढ़वा के लोगों आवागमन बंद पडा हुआ है,पूरा गाँव इस मामले को लेकर परेशान है अगर गाँव के लोग बीमार हो जाये तो 💯🚑 वाहन के आने जाने की कोई सुविधा नही है मरीज के ग्राम पंचायत के लोग मे ही दम घुटने से मौत हो जाये बच्चों को स्कूल आने जाने मे असुविधा झेलनी पड रही है विभागीय अधिकारी सुनने को तैयार नही है पूरा ग्राम पंचायत इस मामले को लेकर परेशान है अधिकारी इस मामले को आज दिनांक तक संज्ञान मे नही लिये ग्राम पंचायत के लोगो का कहना है कि अगर जल्द से जल्द इस मामले को ध्यान नही दिया गया तो धरना भी दिया जायेगा,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें