• *पति ने धारदार औजार से पहले पत्नी की गर्दन धड़ से की अलग , फिर ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या*,
• *वारदात से गांव में खिंचा सनाका , पुलिस जांच में जुटी*,
🔥 *सीधी- से आज कि बडी खबर*
आज के समय मे पति /पत्नी का आपसी विबाद व झगड़ा जो कत्ल और आत्महत्या पे जाकर खत्म हो रहा है ,
कुछ ऐसे ही दिल दहला देने वाला खौफनाक मंज
सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरहिया गाव से आया है,
जहा एक पति ने घर के अंदर बंद कमरे मे पहले अपनी पत्नी का गला फर्सी से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया,
और कमरे के ऊपर अटारी से निकलकर भरसेन्डी रेल्वे स्टेशन जाकर ट्रेन के सामने आकर खुद आत्महत्या कर ली,
दोनो पति पत्नी की तस्वीरे व घटना विचलित कर देने वाली है,
मृतक महिला का नाम फूलवाई साकेत है , व उसका पति गोपाल साकेत उम्र 21 उर्फ महेश जो निवासी केरहिया गांव बताया जा रहा है,
फिलहाल कुसमी थाना प्रभार वी यन योगी जो पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है, थाना प्रभारी के साथ ए. एस .आई एम आई रावत , आरक्षक 127 कमलभान सिंह साथ रहे, फिलहाल पुलिस पूरे तथ्य की जांच मे जुट गई है कि आखिर क्या वजह रही की पति ने पत्नी की ह्त्या कर खुद आत्महत्या कर ली!
*खेद-* तस्वीरे जो विचलित कर देने युक्त है , जिसे हम आपको नही दिखा सकते है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें