*🛑मऊगंज में दशहरा बाद एक तरफ मातम तो दूसरे तरफ जश्न में डूबे लोग*
*➡दुर्गा प्रतिमा उठाते वक्त 11 हजार केव्हिए के करेंट की चपेट में आने से हुआ भीषण हादसा*
*➡सिविल अस्पताल मऊगंज से रेफर एक युवक की एस जी एम एच रीवा ले जाते वक्त रास्ते मे हुई मौत दो को उपचार उपरांत डिस्चार्ज*
*♦️रीवा- मऊगंज*
दशहरे की सुबह आज जगह जगह से दुर्गा प्रतिमा उठाई गई। जहाँ एक तरफ नगर के लोग उत्साह के साथ दुर्गा प्रतिमा के लेकर निकले जुलूस में मस्त रहे। वही दूसरी ओर लोग मातम में डूबे हुए हैं। आज सुबह मऊगंज न्यायालय के सामने लगे दुर्गा पंडाल से मूर्ति हटाते वक्त 11 हजार केव्हिए में पंडाल में लगे पोल को हटाते वक्त तीन युवक जितेंद्र माली,सिंधू माली,रंजीत बढोलिया जबरदस्त करेन्ट की चपेट में आ गये देखते ही देखते एक ही पल में वहां पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया।इस घटना की खबर लगते ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष मकसूद, खान,अल्प संख्यक अध्यक्ष अन्नू खान तीनो घायलों को अपने वाहन से सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर पहुचे जिसके बाद सिंधू माली रंजीत बढौलिया की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात तत्काल रीवा रेफर कर दिया जिसे परिजनों को साथ मे लेकर समाजसेवी नेता मकसूद खान,अन्नू खान रीवा रवाना हुए थे लेकिन जितेंद्र की बीच रास्ते मे दम तोड़ दिया जिसे पोस्टमार्टम के लिए पुनः सिविल अस्पताल मऊगंज ले आया जा रहा है। इस हृदयविदारक घटना घटित होने के बाद मऊ घुरेहटा में मातम पसर गया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें