*पुलिसिया संरक्षण में यमुनापार थाना के निकटतम खुली भांग की दुकान से धुंआ-धाड़ बेचा जा रहा गांजा
*तमाशाबीन बनी यमुनापार पुलिस दे रही अवैध धंधा के संचालकों को संरक्षण*
प्रयागराज यमुनापार अवैध धंधा के संचालकों को संरक्षण देकर अवैध धंधा को बढ़ावा दे रही यमुनापार पुलिस दूर-दराज इलाकों को छोड़ थाना के निकट पल-बढ़ रहा अवैध धंधा।अवैध धंधा के संचालकों को प्राप्त पुलिसिया संरक्षण से क्षेत्रीय जनता थानेदार की कार्यशैली से काफी नाराज। प्रयागराज बारा घूरपुर कर्मा बड़ोखर गौहनिया थाना चौकी क्षेत्र से धुंआ-धाड़ खुलेआम पुलिसिया संरक्षण में पुड़िया बनाकर भांग की आड़ में गांजा बेचा जाता है। न्यूनतम मूल्य चालीस रुपय पुड़िया से शुरू होकर अधिकतम मूल्य की कोई तय सीमा नही है जिसको जितना चाहिए उतना उपलब्ध कराया जाता है।जिससे युवा पीढ़ी नशे का शिकार होकर अपना बचपन खो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई दफा थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी से शिकायत की गई लेकिन कोई फायदा नहीं निकला गाजा माफियाओं को ही सूचना देने वाले का नाम बता दिया जाता है जिससे वह माफिया सूचना देने वाले व्यक्ति या पत्रकार को धमकाने लगता है प्रयागराज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के लाख कोशिश करने के बावजूद यमुनापार पुलिस एक्शन के मूड में नही दिख रही है। यमुनापार से ग्रामीण इलाके अवैध गांजा का साम्राज्य फैला हुआ है प्रयागराज पुलिस के ऊपर क्षेत्रीय लोगो ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी तक थाना से दूर-दराज इलाकों में अवैध धंधा पल-बढ़ रहा था लेकिन अब तो खुले-आम थाना के निकट चंद कदमों की दूरी पर स्थित में गांजा बेचा जाता है और पियक्कड़ किस्म के व्यक्ति गांजा पीकर उत्पात मचाते और गाली-गलौज करते हैं पुलिस तमाशाबीन बन कर रह गई है और आँखो पर पट्टी बांधे हुए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें