*_बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने की अपराध के खिलाफ कार्यवाही_*
*♦️रीवा-
रीवा पुलिस अधीक्षक व एडि• एसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देशन मे
थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने कार्यवाही करते हुए दो चोरी के अपराध का खुलाशा किया है,
जानकारी के अनुसार •••
आरोपी उमेश द्विवेदी s/o मोती लाल द्विवेदी उम्र-22 निवासी पिपरवार थाना मनगवा, व रामप्रिय द्विवेदी (उर्फ सोनू) s/o कमलेश द्विवेदी उम्र-35 निवासी धोंधकी थाना बैकुन्ठपुर
जो विगत दिनो अपने दो अन्य साथियो के साथ ग्राम कदैला मे स्थित नहर निर्माण कम्पनी के स्टोर घर से लोहे की प्लेट चोरी की थी, जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई थी,
पुलिस ने घटना की विबेचना करते हुए अपराध क्र• 079/19 धारा 457,380 ipc के तहत दो चोरो को गिरफ़्तार कर लिया है, जिन्हे आज सिरमौर न्यायालय मे पेश किया गया है, साथ ही बैकुन्ठपुर पुलिस जो फरार दो अन्य आरोपियो की तलाश में जुट गई हैं,
*_बैकुन्ठपुर मे चोर गिरोह पकडागया, वाहन बरामद_,*
बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी जो अपने हमराह स्टॉप के साथ चोरी के अपराध पर कार्यवाही करते हुए वाइक चोरी के आरोपी पंकज सेन s/o श्यामलाल सेन उम्र-30 निवासी ग्राम तेंदून थाना बैकुन्ठपुर को गिरफ्तार कर लिया है,
जानकारी के अनुसार •••
कुछ समय पूूूूर्व 9 अक्टूबर के आसपास बैकुन्ठपुर के इलाहाबाद बैंक के सामने से आरोपी ने एक हीरो पैशन प्रो ब्लैक कलर की मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दिया था , जिस घटना की रिपोर्ट फरियादी द्वारा थाने मे की गई थी,
मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस तफ्तीश शुरु कर दी और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है, साथ ही चोरी की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया है, अग्रिम कार्यवाही हेतू आरोपी को न्यायालय मे पेश किया गया,
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें