*विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अपहरण किये गए युवक को छूडाते हुए 4 आरोपियों को दबोचा•••*
*♦️रीवा*
विश्वविद्यालय थाना प्रभारी अरविन्द सिंह
राठौर तथा उनकी टीम ने थाने मे दर्ज अपहरण की शिकायत पर अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से छुडाकर आरोपियों को धर दबोचा हैं,
घटना सोनौरा बायपास की है, जहा संदीप सिंह / पिता विश्वनाथ सिंह निवासी सगरा की आज सुबह अपहरण होने की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्जकर विश्वविद्यालय पुलिस नें घटना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये मनकहरी के पास घेराबंदी कर अपर्हत संदीप सिंह को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है, साथ ही अपहरण करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ व आगे की कार्यवाही मे जुट गई है,
कार्यवाही टीम में थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर , सउनि राजवृन्द सिंह, प्र.आर. राजेश्वर पाण्डेय, आर. वरुण मिश्रा , विष्णूदत्त पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, कमलराज सिंह, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, अनुपम सिंह, आर. अनूप त्रिपाठी व आर.चालक सुरेश रावत शामिल रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें