सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अक्तूबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डी, यस, पी, पाठक जी सरदार पटेल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हूये

*✍संवाददाता प्रद्युम्न शुक्ला रीवा.......✍* ग्राम पंचायत झलवार में लौह पुरुष के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आयोजित हुई व्याख्यान माला एकता के सूत्रधार थे सरदार वल्लभ भाई पटेल:- डी. एस.पी. राजीव पाठक आज दिनांक 31 अक्टूबर 2019 को शा. हाई स्कूल  झलवार के प्रांगण में नेहरु युवा केंद्र रीवा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती  "राष्ट्रीय एकता दिवस" के उपलक्ष्य में उनके जीवन के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर व्याख्यान माला का आयोजन किया गया।। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डी.एस.पी. राजीव पाठक, विशिष्ठ अतिथि देवेंद्र द्विवेदी अध्यक्ष जय महाकाल सेवा संघ, प्रिंस उपाध्याय सचिव जय महाकाल सेवा संघ,वरिष्ठ समाजसेवी हीरालाल त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य राजीव मिश्रा जी ने की, कार्यक्रम का कुशल संचालन नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक अंशू त्रिपाठी ने किया।। कार्यक्रम के पूर्व प्रातः  नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवकों ने विद्यालय प्रांगण में स्थित लौह पुरुष की मूर्ति की साफ सफाई की तत्पश...

48 घंटों के भीतर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

*_रीवा पुलिस ने महज 48 घंटों के भीतर अंधी हत्या के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार_ * रीवा जिले गोविंद गढ़ थाना क्षेत्र में विगत 2 दिनों पहले दुकान में सो रहे व्यापारी विकाश गुप्ता उम्र 25 वर्ष  की आरोपी ओमप्रकाश पटेल ने हत्या कर दी थी  जिस पर गोविंदगढ़ की पब्लिक ने पूरे गोविंदगढ़ को 1 दिनों के लिए बंद किया था और वही चक्का जाम की स्थिति निर्मित हो गई थी जिस पर रीवा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर नगर पुलिस अधीक्षक शिवेंद्र सिंह बघेल ने परिजनों से महज 48 घंटों का समय मागा था    गठित की गई पांचो टीम का बहुत ही सराहनीय कार्य रहा महज 48 घंटों के भीतर हत्या में शामिल मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लियाहै पुलिस महानिरीक्षक रीवा जोन व उप पुलिस महानिरीक्षक रीवा के कुशल मार्गदर्शन पर रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी जिस पर दिनांक 28 और 29 की दरमियानी रात हुए सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए  आरोपी ओमप्रकाश उर्फ भोला पटेल महिला आरोपी नेहा खान को गिरफ्तार किया आरोपियों के कब्जे से घटना में शामिल हथियार व दु...

भांग की दुकान से धुंआ-धाड़ बेचा जा रहा गांजा*

*पुलिसिया संरक्षण में यमुनापार थाना के निकटतम खुली भांग की दुकान से धुंआ-धाड़ बेचा जा रहा गांजा *तमाशाबीन बनी यमुनापार पुलिस दे रही अवैध धंधा के संचालकों को संरक्षण* प्रयागराज यमुनापार अवैध धंधा के संचालकों को संरक्षण देकर अवैध धंधा को बढ़ावा दे रही यमुनापार पुलिस दूर-दराज इलाकों को छोड़ थाना के निकट पल-बढ़ रहा अवैध धंधा।अवैध धंधा के संचालकों को प्राप्त पुलिसिया संरक्षण से क्षेत्रीय जनता थानेदार की कार्यशैली से काफी नाराज।  प्रयागराज बारा घूरपुर कर्मा  बड़ोखर गौहनिया थाना चौकी क्षेत्र से धुंआ-धाड़ खुलेआम पुलिसिया संरक्षण में पुड़िया बनाकर भांग की आड़ में गांजा बेचा जाता है। न्यूनतम मूल्य चालीस रुपय पुड़िया से शुरू होकर अधिकतम मूल्य की कोई तय सीमा नही है जिसको जितना चाहिए उतना उपलब्ध कराया जाता है।जिससे युवा पीढ़ी नशे का शिकार होकर अपना बचपन खो रहे हैं। क्षेत्रीय लोगों के द्वारा कई दफा थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी से शिकायत की गई लेकिन कोई फायदा नहीं निकला गाजा माफियाओं को ही सूचना देने वाले का नाम बता दिया जाता है जिससे वह माफिया सूचना देने वाले व्यक्ति या पत्रकार को धमकाने लगता है प्...

डीएसपी की जिलों में पदस्थापना

भोपाल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके डीएसपी की जिलों में पदस्थापना की पुलिस मुख्याल में शुरू हुआ कवायत जिलों सहित बटालियन सहित पुलिस के अन्य विभागों में किया जाएगा पदस्थ रीवा शहर में भी कोतवाली सीएसपी की पदस्थापना के संकेत बिछिया, चोरहटा, सिटी कोतवाली थाने को मिलाकर बनाया गया था कोतवाली सब डिवीजन, जबकी शहर सीएसपी के पास होंगे सिविल लाइन, विश्वविद्यालय, समान ओर जल्द ही शहर का सातवां थाना बनने वाला अमहिया थाना।

विंध्य संग्राम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं  राजीव गांधी पंचायत राज संगठन

राष्ट्रीय एकता दिवस  एवं बलिदान दिवस  के  अवसर पर रीवा जिले के शिक्षा जगत की पहल  प्रशंसनीय ....मुनींद्र तिवारी..... समान तिराहा स्थित लौह पुरुष सरदार पटेल जी के प्रतिमा प्रांगण में  शिक्षा विभाग के  वरिष्ठ अधिकारियों  कर्मचारियों एवं  छात्र-छात्राओं  को संबोधित करते हुए  विंध्य संग्राम परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एवं  राजीव गांधी पंचायत राज संगठनके प्रदेश प्रवक्ता मुनींद्र तिवारी ने कहा कि  रीवा जिले के  शिक्षा जगत द्वारा  जिला शिक्षा अधिकारी  श्री रामनरेश पटेल जी के नेतृत्व में सैकड़ों बच्चों के साथ सभी शिक्षकों प्राचार्य गणों द्वारा 4 किलोमीटर पैदल चलकर पूरे शहर में एकता दिवस की अलख जगाने की यह परंपरा बहुत ही प्रशंसनीय है .क्योंकि नई पीढ़ी के लिए लौह पुरुष सरदार पटेल जी एवं आयरन लेडी स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी को जानना और उन्हें नमन करना वाली  बहुत  जरूरी है .उन्होंने  इस अवसर पर  रियासतों के विलय  एवं बांग्लादेश के निर्माण की घटनाओं का जिक्र करते हुए  लौह पुरुष ...

सनाका खिंच गया उस वक्त गांव में .जब हुई दो बहनों की मौत

नहर में डूबने से दो सगी बहनों की मौत। घटना तब घटी जब दोनों  बालिका नहर के किनारे खेल रही थी। नईगढ़ी ब्यूरो। जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मड़ना गांव में घटित घटना के कारण उस समय सनाका खिच गया जब नहर के किनारे खेल रही दो सगी बहनें अचानक नहर के गहरे पानी में समा गई और जब तक दोनों बालिकाओं को नहर के गहरे पानी से निकाला जाता तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नईगढ़ी थाना क्षेत्र के मड़ना गांव निवासी बिहारी लाल मिश्रा की दो पुत्रियां रिया मिश्रा उम्र 12 वर्ष एवं प्रिया मिश्रा उम्र 8 वर्ष 30 अक्टूबर बुधवार को दिन के करीब 11 बजे गांव से निकलने वाली नहर के किनारे खेल रही थी कि अचान क असंतुलित हो जाने के कारण एक के बाद एक यानी दोनों बहने पानी से लबालब भरी गहरी नहर में समा गई। जब कुछ देर तक दोनों बच्चियां नहीं दिखी तो घर के परिजन नहर की ओर पहुंचे वहां भी न मिलने के कारण बड़ी अनहोनी की आशंका के चलते नहर में खोजबीन चालू किया जहां दोनों बहनों की पानी में डूबी हुई लाशें मिली। घटना की जानकारी होते ही परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया उधर...

ऑनलाइन बिकेगा चावल ₹500 किलो किसान होगा मालामाल

ब्लेक राईस का बीज तैयार करने में   किसान उपेन्द्र पयासी को मिली कामयाबी रीवा जिले के त्योंथर तहसील  के निवासी है, जिले के प्रगतिशील किसान ने अपने गांव गंगतीरा खुर्द के खेत में ब्लेक राईस(काला चावल) धान का बीज तैयार कर जिले के किसानों को एक नई राह दिखाई है ।  रीवा जिले में पहली बार किसी किसान ने ब्लेक राईस धान का बीज तैयार करने का प्रयास किया है।  ब्लेक राईस धान की अपनी अलग ही विशेषता होती है । अपने नाम के अनुरूप ब्लेक राईस धान के पौधे में आने वाली धान की बालियां भी काली होती हैं और उसमें से निकलने वाला चावल का दाना भी काला होता है। ब्लेक राईस की तीन किस्में होती है। पहली किस्म ब्लेक राईस-1  है, जो 120 दिनों में तैयार हो जाती है। यह धान की फाईन वेराईटी(बारिक) है दूसरी किस्म ब्लेक राईस-2 है, जो 150 दिनों में एवं तीसरी किस्म हरिया है जो 160 दिन में तैयार होती है।  ब्लेक राईस-2 एवं हरिया का दाना मोटा होता है ।  ब्लेक राईस किसानों को करेगा मालामाल  किसान उपेन्द्र पयासी ने बताया कि बाजार में ब्लेक राईस की बहुत मांग है। ब्लेक राईस का चावल आनलाईन 3...

गृह मंत्री के द्वारा मेडल पुरस्कार का वितरण

  *मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष - 2019 का हुआ, रंगारंग शुभारंभ* इंदौर -दिनांक 30 अक्टूबर 2019-  मध्य प्रदेश पुलिस राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता वर्ष - 2019 का उदघाटन, माननीय गृह मंत्री, मध्य प्रदेश शासन श्री बाला बच्चन महोदय, के कर कमलों द्वारा आज दिनांक 30 अक्टूबर 2019 को आरएपीटीसी परेड ग्राउंड इंदौर में किया गया। जिसमे आईजी विसबल इंदौर श्री विजय कुमार सूर्यवंशी, एसएसपी इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र,  कमांडेंट 15 वीं बटालियन इंदौर श्रीमती यांगचेन गोलकर भूटिया,  कमांडेंट फर्स्ट बटालियन इंदौर श्री ओपी त्रिपाठी, एसपी (हेड क्वार्टर) इंदौर श्री सूरज कुमार वर्मा, एसपी (पश्चिम) इंदौर श्री अवधेश गोस्वामी की उपास्थिति में, अन्य अधिकारीगण, गणमान्य नागरिकगण एवं राज्य की विभिन्न 13 जोन इकाइयों की पुलिस टीमों के खिलाड़ी सम्मिलित हुए।                  उक्त प्रतियोगिता के उद्‌घाटन समारोह का शुभारंभ पुलिस टीमों के खिलाड़ियों के मार्च पास्ट द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई जबलपुर विसबल ज़ोन  के खिलाड़ियो द्वारा...

सिरमौर हॉस्पिटल प्रांगण में गिरा बम

💥 *सिरमौर बड़ी खबर*💥 *_सिरमौर बीएमओ आवास में हुआ बम धमाका , सिरमौर पुलिस जांच में जुटी _••* दीपावली की रात एक तरफ जहां सिरमौर वासी दीवाली के त्यौहार की खुशियों मे डूबे हुए थे, वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक तत्वों ने सिरमौर ब्लॉक के बीएमओ आवास में प्लास्टिक बम फेंक दिया , बम का धमाका इतना तेज था की पूरे सिरमौर नगर में दहशत फैल गई , चारो तरफ हडकंप मच गया,  जानकारी के अनुसार ••• सिरमौर सिविल हॉस्पिटल में पदस्थ बीएमओ डॉ डीपी पांडे के आवास में कल रात्रि समय 8:00 बजे के आसपास कुछ  असामाजिक तत्वों द्वारा उनके आवास मे  प्लास्टिक बम फेंका गया, जो उनके आंगन में गिरा, जिससे बम फट गया और जोर का धमाका हुआ, जिस कारण आवास मे लगे आरो में आग लग गई , हालांकि एक बडी घटना टल गई, घटना की शिकायत बीएमओ डॉ डीपी पांडे द्वारा थाना सिरमौर में की गई , मौके पर तत्काल सिरमौर पुलिस पहुंची व प्लास्टिक बम के कई टुकड़े एवं विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर जांच में जुट गई है,  बीएमओ द्वारा आधा दर्जन संदेही लोगों के नाम बताए गए हैं , जो ऐसी वारदात को अंजाम दे सकते हैं , फिलहाल पुलिस घटना की जांच कार्यवाही में...

दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर

  •  *पति ने धारदार औजार से पहले पत्नी की गर्दन धड़ से की अलग , फिर ट्रेन के सामने आकर की आत्महत्या*, • *वारदात से गांव में खिंचा सनाका , पुलिस जांच में जुटी*, 🔥 *सीधी- से आज कि बडी खबर* आज के समय मे पति /पत्नी का आपसी विबाद व झगड़ा जो कत्ल और आत्महत्या पे जाकर खत्म हो रहा है , कुछ ऐसे ही दिल दहला देने वाला खौफनाक मंज  सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत केरहिया गाव से आया है,  जहा एक पति ने घर के अंदर बंद कमरे मे पहले अपनी पत्नी का गला फर्सी से काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया,  और कमरे के ऊपर अटारी से निकलकर भरसेन्डी रेल्वे स्टेशन जाकर ट्रेन के सामने आकर खुद आत्महत्या कर ली, दोनो पति पत्नी की तस्वीरे व घटना विचलित कर देने वाली है,  मृतक महिला का नाम फूलवाई साकेत है , व उसका पति गोपाल साकेत उम्र 21 उर्फ महेश जो निवासी केरहिया गांव बताया जा रहा है, फिलहाल कुसमी थाना प्रभार वी यन योगी जो पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंच कर शव बरामद कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए है, थाना प्रभारी के साथ ए. एस .आई एम आई रावत , आरक्षक 127 कमलभान सिंह साथ रहे, फिलहाल पुलिस ...

डायल 100 ग्राम पंचायत में नहीं पहुंचती

आस्था की शक्ति न्यूज रीवा *_✍दीपक गुप्ता की कलम से_..✍* *▶कई वर्षो से है खराब सडक घुटने भर कीचड से निकलते है स्कुल के बच्चे और शिक्षक   प्रसासन नही दे रहा ध्यान*   *▶मध्यप्रदेश सरकार अखिर क्यों  मजबूर की के ग्राम पंचायत गढ़वा  के लोगों को मौत के मुंह मे जाने के लिए* *▶मऊगंज जनपद पंचायत मऊगंज  गढ़वा का मामला पुल टूटने की वजह से नही निकल पा रहे वाहन* *💥मऊगंज-गढ़वा से बड़ी खबर💥*   मऊगंज तहसील के ग्राम पंचायत गढ़वा के कई वर्षो से सड़क खराब पडी पूर सडक मे गढ्ढे ही गढ्ढो की भरमार हो गई है तथा पूरी तरह से कीचड ही कीचड का आलम है तथा स्कूल जाने के लिए छोटी सी पुलिया है जिसकी  बोगी टूटी हुई है तथा पूरे सडक मे पानी भरा हुआ है कभी-कभी हाई   स्कूल के बच्चे को बही स्कूल मे ही रुकना पडता है, गढ़वा के लोगों  आवागमन बंद पडा हुआ है,पूरा गाँव इस मामले को लेकर परेशान है अगर गाँव के लोग बीमार हो जाये तो 💯🚑 वाहन के आने जाने की कोई सुविधा नही है मरीज के ग्राम पंचायत के लोग  मे ही दम घुटने से मौत हो जाये बच्चों को स्कूल आने जाने मे असुविधा झेलनी पड रही है व...

सीओ के फील्ड में सचिव लगा रहे छक्के

*_ ✍अमर मिश्रा की कलम से...✍_* * _कनौजा सरपंच व सचिव ने लगा दिए भ्रष्टाचार के चौके छक्के नही किया नो वाल पर मिलने वाली फ्री हिट का इंतजार_* *_जिला व जनपद सीईओ कर रहे है अनदेखी जिला व जनपद पंचायत के नाक के नीचे चल रहा है व्यापक भ्रष्टाचार_* *_जिला व जनपद सीईओ सरपंच और सचिव के काले कारनामो पर नकेल कसने में हो रहे विफल_* *_पुलिया से लेकर के पीसीसी सड़क निर्माण में हुआ जमकर घोटाला_* रीवा जिले के ग्राम पंचायत कनौजा के सरपंच वंशपति दहिया सचिव विजयलक्ष्मी पांडे ने  एक के बाद एक लगा दिए है भ्रष्टाचार के चौके छक्के एक से  बढ़कर एक भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है सबसे बड़ा सवाल तो यह है की कनौजा पंचायत में इतना बड़ा भ्रस्टाचार हुआ है और अधिकारियों को इसकी भनक तक नही लगी है कनौजा पंचायत में पुलिया निर्माण कोलान बस्ती के पास जिसकी लागत ₹86000 रुपये है लेकिन पुलिया निर्माण को देखकर लगता नहीं है कि उसमें 86000 रुपये की लागत लगी  होगी अगर इस पुलिया की जांच हो तो सरपंच व सचिव पर गिर सकती है विभागीय अधिकारियों की गाज । वही ग्राम पंचायत कनौजा के सरपंच व सचिव ने तकरीबन 15 से 20 लाख रुपए का घोटाला ...

महाविद्यालय के हित में सौंपी गई जिम्मेदारी पूर्व विधायक

Rewa mp  *🛑*समारोह पूर्वक जनभागीदारी अध्यक्ष ने पदभार ग्रहण किया** *🛑* हम अपने नेता पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह जी के हम हैं तहे दिल से आभारी महाविद्यालय के हित में उनके द्वारा सौंपी गई जिम्मेदारी और उम्मीदों में खरे उतरने का करेंगें पूर्ण प्रयास* *अध्यक्ष जनभागीदारी* *➡*महाविद्यालय परिवार के साथ ही कांग्रेस नेताओं व जनप्रतिनिधियों की रही मौजूदगी * *➡* समारोह में कांग्रेस एवं एन एस यू आई नेताओं ने कहा कि महाविद्यालय के सही विकासको अब मिलेगा बल बेहतर व्यवस्था के साथ ही छात्र हित मे होंगे काम** मऊगंज - उच्च शिक्षा में अपनी मंशानुरूप बड़े सुधार को लेकर जनभागीदारी समिति के महा विद्यालयों में अध्यक्षों का मनोयन को लेकर चयन किया गया है । उसी लिहाज से मुख्यमंत्री कमलनाथ,पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल उच्च शिक्षा मन्त्री जीतू पटवारी की सहमति एवं पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना की अनुशंसा पर  शासकीय शहीद केदारनाथ महाविद्यालय की आधार शिला रखने बाले मऊगंज पूर्व विधायक स्व. श्री पण्डित  रामधनी मिश्रा के पौत्र बसंत मिश्रा को अध्यक्ष जनभागीदारी समिति मऊगंज की जिम्मेदारी सौंपी ग...

आयोग ने तलब की सीलबंद लिफ़ाफ़े में पुलिस की जांच रिपोर्ट।*

Rewa MP ✍ *🛑*पुलिस साबित करे की अभियोजन कैसे प्रभावित होगा, अन्यथा जानकारी नही छुपाई जा सकती : सूचना आयुक्त राहुल सिंह * *➡*आयोग ने तलब की सीलबंद लिफ़ाफ़े में पुलिस की जांच रिपोर्ट। *🛑*रीवा DIG से तलब हुई सीधी के पत्रकार के ऊपर कथित झूठे मामले पर पुलिस की जांच रिपोर्ट।** एसपी सीधी के पत्र में केस डायरी DIG रीवा को मार्गदर्शन के लिए भेजने का जिक्र पर केस डायरी के संलग्न दस्तावेज़ में नहीं है DIG रीवा के दिशा निर्देश। पुलिस ने कहा धारा 8 1 H (ज) के तहत जानकारी सामने आने से अभियोजन ही सकता है प्रभावित।   2015 में दर्ज़ हुआ था सीधी के एक पत्रकार के ख़िलाफ़ 384 का केस। केस दर्ज़ होने के बाद पत्रकार की शिकायत पर की गई थी उच्च अधिकारियों द्वारा जांच।  पत्रकार का आरोप कि उसके द्वारा भ्रष्टाचार उज़ागर करने पर अधिकारी और पुलिस की मिलीभगत से हुआ था दर्ज़ झूठा मामला। बाद में जांच रिपोर्ट दबा दी गयी और चालान कोर्ट में पेश कर दिया गया।    पुलिस के तर्क को नकारते हुए  सूचना आयुक्त राहुल सिंह कहा कि "अभियोजन प्रभावित होगा कहने मात्र से जानकारी नहीं छुपाई जा सकती है पुलिस को साबित करना...

विधायक की प्रतिष्ठा भी आरक्षक के सामने लगी दांव पर

अभय यादव की पहुंच के आगे अब विधायक की भी प्रतिष्ठा लगी दांव पर_हनुमना _ कोरेक्स, शराब, गांजा, जुआ, सट्टा, गाय  बैल भैंस बकरियों आदि के तस्करों की मिलीभगत से मोटी रकम वसूल कर उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने के लगातार आरोपो के लिए मशहूर पुलिस चौकी पिपराही में 26 जून 2015 से रहते हुए लगातार हनुमना थाने में बने रहकर शांतिप्रिया नागरिकों के लिए सरदर्द बन चुके अभय यादव को हटाने अब क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल की भी प्रतिष्ठा दांव पर लग चुकी है ।           उल्लेखनीय है कि हनुमना थाना क्षेत्र के ग्राम अटरिया निवासी  रामदिनेस पटेल के पत्र का उल्लेख करते हुए क्षेत्रीय विधायक प्रदीप पटेल ने उक्त आरक्षक अभय यादव 485 को तत्काल स्थानांतरित कर उसके ऊपर लगे आरोपों की जांच करने की मांग पुलिस अधीक्षक आबिद खान से अपने लेटर पैड में लिखित पत्र के माध्यम से की है। यहां गौरतलब है कि लगातार साढे 4 वर्षों से पिपराही में पदस्थापना  के बावजूद हनुमना में रहकर उपरोक्त अवैध गतिविधियों के लिए मसहूर आरक्षक की शिकायत अनेक व्यापारियों व सामाजिक,तथा राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने जहां की वह...

रीवा मऊगंज हनुमना हाइवेे पर लूटपाट में सक्रिय था गिरोह**

**बड़ी खबर Rewa mauganj✍** *🛑*हाइवे में सक्रिय लूट गिरोह मऊगंज पुलिस के गिरफ्त मे आया तीन आरोपी पकड़े गये *& *➡*परसों रात भीड़ की धुनाई बाद पुलिस के हत्थे चढ़े तीनो आरोपी** *➡ *पिपराही में लूट शामिल रहे आरोपी मऊगंज हनुमना हाइवेे पर लूटपाट में सक्रिय था गिरोह* * ➡*आरोपियों की निशानदेही  पर अलग अलग जगहों से पांच मोटरसाइकिल व सोने के लाकेट व रोल्डगोल्ड की 01 चैन किया जब्त** मऊगंज - लम्बे समय से हाइवे में सक्रिय लूटपाट गिरोह ए एस पी गोपाल खांडेल के निर्देशन एस डी ओ पी एस के निगम के मार्ग दर्शन में प्रभारी थाना धर्मेन्द्र वर्मा  कल  लूट गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हसिल किया। इस लूट गिरोह को पकड़ने को गठित टीम में पी एस आई सौरभ कुमार सोनी आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, शिवकुमार दुबे ,महेन्द्र सिंह कन्हैया पटेल,की बड़ी भूमिका रही।मऊगंज पुलिस को परसों रात दिनांक 17 अक्टूबर को लगभग 10 बजे मऊगंज थाने के निकट मस्जिद के समीप भीड़ द्वारा कुछ लोगों के साथ मारपीट की खबर मिली जिन्हें भीड़ द्वारा की गई धुनाई से काफी जख्मी हालत में थाने लाया गया । और वहां से सिविल अस्पताल मऊगंज इलाज के लिए जाये...

अंधी हत्या का पर्दाफाश कि हनुमाना पुलिस

 "हनुमना" रीवा  *हनुमना पुलिस ने किया अंधी हत्या का पर्दाफाश पत्नी ने ही प्रेमी से कराई  थी हत्या।*- -*हनुमना*- विगत 9 अक्टूबर  से लापता सीधी जिले के कमर्जी थाना अंतर्गत ग्राम अदयपुर निवासी 25 वर्षीय कमल नारायण सिंह गोंड़ पिता बुद्धसेन सिंह गोंड़ की अंधी हत्या का पर्दाफाश लाश मिलने के 4दिन के अंदर करने मे हनुमना पुलिस ने जहां सफलता प्राप्त की है वही मृतक की पत्नी ने ही प्रेमी से मिल कर उसकी हत्या का बुना था जाल। *पति के जब तक नहीं उड़ गए प्राण पखेरू तब तक फोन पर रही कांटेक्ट में*           उल्लेखनीय है कि  मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर हनुमना थाना के हाटा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जड़कुड़ पहाड़ी पर विगत 14 तारीख को  सुबह 10:00 बजे एक युवक की  लाश पड़ी होने की सूचना जैसे ही हनुमना पुलिस को मिली थाना प्रभारी जयन्त अगलावे, सब इंस्पेक्टरों क्रमशः आरके जायसवाल व संग्राम सिंह सहायक उप निरीक्षक क्रमशः अननंतमिश्रा व जी एस मिश्रा तथा आरक्षक सोनू सिंह एवं जयप्रकाश तिवारी वअर्चना सिंह की टीम गठित कर टीम के साथ  घटनास्थल की ओर रवाना ह...

अयोध्या मामले को लेकर मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी

अयोध्या मामले को लेकर मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट जारी   अयोध्या मामले में  5  जजों की टीम पर्दे के पीछे करोगे मंथन इसके बाद  गुरुवार को सुनाएगी फैसला  छावनी में तब्दील हुआ राम जन्मभूमि अयोध्या *मुख्य सचिव, अपर मुख्य सचिव गृह व डीजीपी ने लिया दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा, हनुमानगढ़ी में किए दर्शन* *दीपावली पर अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने मुख्य सचिव आर.के. तिवारी प्रमुख सचिव गृह अवनीश अवस्थी और डीजीपी ओ.पी. सिंह सुबह 10 बजे अयोध्या के सर्किट हाउस स्थित हवाई पट्टी पहुंचे। इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक कर कलेक्ट्रेट में दीपोत्सव संबंधी तैयारियों की समीक्षा की ।* *उसके बाद उनका काफिला राम की पैड़ी की ओर बढ़ा। यहां निरीक्षण के बाद वह राम कथा पार्क पहुंचे। दौरे के दौरान अयोध्या शोध संस्थान में संत महंतों के साथ दीपोत्सव को लेकर बातचीत भी की। साथ ही हनुमानगढ़ी में पूजन-अर्चना भी की।* इस मौके पर अयोध्या पहुँचे डीजीपी ओपी सिंह ने राम की पैड़ी, राम कथा पार्क का निरीक्षण  किया व दीपोत्सव की तैयारियों का भी जायजा लिया। साथ ही अयोध...

➡*पूर्व विधायक मऊगंज सुखेन्द्र सिंह बन्ना की पहल पर बिभाग द्वारा शिविर का आयोजन**

Rewa mauganj✍ * 🛑*मध्यप्रदेश बिद्युत वितरण पूर्व क्षेत्र उपसंभाग मऊगंज में बिजली  शिकायत निवारण शिविर सम्पन्न** *➡* पूर्व विधायक मऊगंज सुखेन्द्र सिंह बन्ना की पहल पर बिभाग द्वारा शिविर का आयोजन * *➡* उपभोक्ताओं के 56 शिकायतों में 30 का मौके पर निराकरण एवं 26 को जांच में लिया गया** *🛑 *बिजली बिलों के निराकरण बाद 1 लाख 64 हजार रुपये शिविर के दौरान जमा 2 लाख से अधिक के बिल जमा होने का अनुमान** मऊगंज- बिजली बिभाग से जुडी बिल व मीटर,ट्रांसफार्मर सम्बन्धी समस्याओं के निदान को लेकर  पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना के द्वारा कार्यपालन अभियंता मऊगंज से पहल की गई थी। जिसके बाद उपसंभाग मऊगंज में बिजली सम्बन्धी  शिकायत निवारण शिविर बिजली विभाग मऊगंज में दिनांक 16 अक्टूबर 19 को सुबह 10 बजे शुरू किया गया जिसमे बिजली बिल व मीटर सम्बन्धी शिकायत का मऊगंज कार्यपालन अभियंता हरिवंश प्रसाद शुक्ला के समक्ष प्रस्तुत हुई। जिस पर सहायक  अभियंता सिद्धांत श्रीवास्तव,अतुलधर द्विवेदी,बिल बसूली प्रभारी प्रमोद मिश्रा के द्वारा  मौके पर निराकरण किया गया वहीं इस दौरान कार्यपालन अभियंता श्री...

बाइक चोरों की खैर नहीं हुआ गिरोह का खुलासा

*_ बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने की अपराध के खिलाफ कार्यवाही_* *♦️रीवा-  रीवा पुलिस अधीक्षक व एडि• एसपी शिवकुमार वर्मा के निर्देशन मे   थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी ने कार्यवाही करते हुए दो चोरी के अपराध का खुलाशा किया है,  जानकारी के अनुसार ••• आरोपी उमेश द्विवेदी s/o मोती लाल द्विवेदी उम्र-22 निवासी पिपरवार थाना मनगवा, व रामप्रिय द्विवेदी (उर्फ सोनू) s/o कमलेश द्विवेदी उम्र-35 निवासी धोंधकी थाना बैकुन्ठपुर  जो विगत दिनो अपने दो अन्य साथियो के साथ ग्राम कदैला मे स्थित नहर निर्माण कम्पनी के स्टोर घर से लोहे की प्लेट चोरी की थी, जिसकी शिकायत थाने मे दर्ज कराई गई थी,  पुलिस ने घटना की विबेचना करते हुए अपराध क्र• 079/19 धारा 457,380 ipc के तहत दो चोरो को गिरफ़्तार कर लिया है, जिन्हे आज सिरमौर न्यायालय मे पेश किया गया है, साथ ही बैकुन्ठपुर पुलिस जो फरार दो अन्य आरोपियो की तलाश में जुट गई हैं,  *_बैकुन्ठपुर मे चोर गिरोह पकडागया, वाहन बरामद_,* बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी दीपक त्रिपाठी जो अपने हमराह स्टॉप के साथ  चोरी के अपराध पर कार्यवाही करते हु...

जनपद पंचायत मऊगंज का भ्रष्टाचार चरम सीमा पर

*✍दीपक कुमार गुप्ता की कलम से...✍* *●जनपद पंचायत मऊगंज ग्राम पंचायत गढ़वा का भ्रष्टाचार हुआ उजागर पत्रिका ने छापी खबर खबर का नही हुआ असर प्रशासन हूआ मौन* *●अगर भ्रष्टाचार नहीं रुका तो पड़ताल जारी रहेगी सो रहा प्रशासन निद्रा खोलेंगे हम लगातार करेंगे खबर का प्रकाशन* *●कई वर्षो से है खराब सडक घुटने भर कीचड से निकलते है स्कुल के बच्चे और शिक्षक   प्रसासन नही दे रहा ध्यान*  *●मध्यप्रदेश सरकार अखिर क्यों  मजबूर की के ग्राम पंचायत गढ़वा  के लोगों को मौत के मुंह मे जाने के लिए* *●मऊगंज जनपद पंचायत मऊगंज   गढ़वा का मामला पुल टूटने की वजह से नही निकल पा रहे वाहन* *💥मऊगंज-गढ़वा से बड़ी खबर 💥*  मऊगंज तहसील के ग्राम पंचायत गढ़वा के कई वर्षो से सड़क खराब पडी पूर सडक मे गढ्ढे ही गढ्ढो की भरमार हो गई है तथा पूरी तरह से कीचड ही कीचड का आलम है तथा स्कूल जाने के लिए छोटी सी पुलिया है जिसकी  बोगी टूटी हुई है तथा पूरे सडक मे पानी भरा हुआ है कभी-कभी हाई   स्कूल के बच्चे को बही स्कूल मे ही रुकना पडता है, गढ़वा के लोगों  आवागमन बंद पडा हुआ है,पूरा गाँव इस मामले को...

प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मे फार्जीवाडा सेक्टर मे तैयार*

*दीपक गुप्ता 💥रीवा बड़ी खबर 💥* *●प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना मे फार्जीवाडा सेक्टर मे तैयार * ●नईगढ़ी जनपद मे समाने आया मामला जिला कार्यक्रम  अधिकारी जांच अनुशंसा*   तीन किस्त मे दी जाने वाली पांच हजार की राशि एक मुश्त एक मुक्त मे हो रह् रीवा। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य का ख्याल रखने के लिए शुरू की गई प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना भी फर्जीवाड़े की भेंट चढ़ती जा रही है। जिले के कई हिस्सों से शिकायतें महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के पास पहुंची हैं कि दलालों के माध्यम से ऐसी महिलाओं के नाम पर भी राशि जारी की जा रही है जो योजना की शर्तों के तहत पात्र नहीं हैं। केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांछी योजना में भ्रष्टाचार की शिकायतों के बाद अधिकारियों की नींद उड़ा दी है। अब तक मैदानी अधिकारियों द्वारा जो प्रस्ताव भेजे जाते थे, उसका बिना परीक्षण कराए सीधे भुगतान किया जाता रहा है। जिला कार्यक्रम अधिकारियों ने उन स्थानों की पूरी रिपोर्ट मंगाई है, जहां पर शिकायतें आई हैं कि मनमानी रूप से भुगतान किए जा रहे हैं। इसके हितग्राहियों का सत्यापन भी कराया जाएगा। बता...

कब तक चलेगी कंप्यूटर ऑपरेटर की हड़ताल

  सात दिनो से हरताल जारी- नही हो रही मांगे पू री रीवा जिला रीवा हनुमना जनपद पंचायत  मे कलेक्टर स्तर पर रखे गये दैनिक वेतन भोगियो कंम्पीयूटर  आपरेटर के पारिश्रमिक  भुगतान नहीं होने से जारी हुआ हरताल  ♦️वतादें  कि रीवा  जिले के हनुमना जनपद पंचायत मे डाटा एन्ट्री कम्प्युटर आपरेटरो की हड़ताल लगातर पिछले 7 दिनो से जारी है एवं आपरेटर संघ कि सरकार से मांग है कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी/ संविदा पर पदस्थ कर्मचारियो की नियुक्ति के लिये स्वीकृत पद होना आवश्यक है जबकी डाटा एन्ट्री आपरेटर द्वारा बताया गया की सभी डाटा एन्ट्री आपरेटर पिछले 10 से 12 साल से पदस्थ है जिसमें  ईसीएस  का आदेश  ऑपरेटरों की जीवन में  उथल-पुथल मचा  के रख दिया है   जिनमे से कुछ  ऑपरेटरों की दूसरी जगह  कार्य करने  हेतु उम्र समय सीमा से अधिक हो रही है और उन्हे 12 हजार रुपये वेतन के रुप मे मिल रहा था लेकिन ए सी एस के द्वारा एक आदेश निकला गया जिसके बाद से सभी आपरेटरो का वेतन पिछले माह से रोक दिया गया जिस कारण समस्त डाटा एन्ट्री आपरेटर पुरे प्रदेश मे आज ...

कर्मचारियों के लिए विशेष शिविर का आयोजन

*_पुलिस लाइन रीवा में आज कई प्रतियोगिताओ का किया गया आयोजन_* *पुलिस लाइन रीवा सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में शिविर लगाकर हुआ चेकअप* रीवा जिले के पुलिस लाइन में सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा शिवकुमार वर्मा की मौजूदगी में पुलिस स्टाफ व उनके परिवार  का शिविर लगाकर किया गया चेकअप जिसमे 180 पुलिस स्टाफ और 70 स्टाफ के परिजनों का bp शुगर की जांच हुई है । *_मानवाधिकार पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन व पुलिस का जनता के प्रति संबेदानशीलता पर प्रशिक्षण_* मानवाधिकार पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन व पुलिस का जनता के प्रति संबेदानशीलता पर प्रशिक्षण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेडक्रास के अधिकारी व पुलिस विभाग के एएसपी  शिवकुमार वर्मा ,  डीएसपी राजीव पाठक, पुलिस लाइन आर आई केशव सिंह चौहान एवं सूबेदार अमित कुमार विश्कर्मा, सुबेदार शुगम चतुर्वेदी व अंजली गुप्ता तथा थाना प्रभारी जवा पवन शुक्ला, थाना प्रभारी शिरमौर शिवा अग्रवाल, थानाप्रभारी बैकुंठपुर दीपक त्रिपाठी, थानाप्रभारी विश्विद्यालय अरविन्द राठोर आदि पुलिस का स्टाफ  उपस्थित रहा है...

अपहरण आरोपी पकड़ाया

*विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने अपहरण किये गए युवक को छूडाते हुए 4 आरोपियों को दबोचा•••* *♦️रीवा* विश्वविद्यालय थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर तथा उनकी टीम ने थाने मे दर्ज अपहरण की शिकायत पर  अपहृत युवक को अपहरणकर्ताओ के चंगुल से छुडाकर आरोपियों को धर दबोचा हैं,  घटना सोनौरा बायपास की है, जहा संदीप सिंह / पिता विश्वनाथ सिंह निवासी सगरा की आज सुबह अपहरण होने की सूचना पर पुलिस ने अपराध दर्जकर विश्वविद्यालय पुलिस नें घटना पर तत्परता से कार्यवाही करते हुये मनकहरी के पास घेराबंदी कर अपर्हत संदीप सिंह को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ा लिया है, साथ ही अपहरण करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है, पुलिस पकड़े गये आरोपियों से पूछताछ व आगे की कार्यवाही मे जुट गई है, कार्यवाही टीम में थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर , सउनि राजवृन्द सिंह, प्र.आर. राजेश्वर पाण्डेय, आर. वरुण मिश्रा , विष्णूदत्त पाण्डेय, राजेन्द्र पाण्डेय, कमलराज सिंह, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, अनुपम सिंह, आर. अनूप त्रिपाठी व आर.चालक सुरेश रावत शामिल रहे।

दलदल में फंसते जा रहा आज का युवा समाज

Rewa mauganj✍ *🛑 *धड़ल्ले से फल-फूल रहा मऊगंज में नशे का कारोबार* * *➡*युवाओं को अपराध के दलदल में धकेलने व अपराध को बढ़ावा देने का काम कर रहे प्रशासन के जिम्मेदार सब जानते हुए भी नहीं होती कार्यवाही ** मऊगंज-अब जबरदस्त हर तरफ नशे की जद में आया मऊगंज भी नशे की लत से जूझ रहा है। जिससे नशे के जाल में जकड़े युवाओं का रुख आपराधिक गतिविधियों की ओर लगातार बढता जा रहा है। सबसे ज्यादा मऊगंज शॉपिंग काम्प्लेक्स बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय, विश्राम गृह,आदर्श स्कूल, सिविल अस्पताल के इर्दगिर्द में देखे जा सकते है वहां से प्राप्त हुई इंग्जेक्शन व नशा करने वाली दवाइयों की शीशियां एवं सुन्दरपुरवा तालाब पुरानी तहसील शिव पार्वती मन्दिर के आसपास ताश की गड्डी के पत्ते यह प्रमाणित कर रहे  है कि नशेड़ियों एवं जुआरियों का अड्डा बन चुका है। आज स्थिति है की क्षेत्र में तथा क्षेत्र की स्लिम बस्तियों के कोने- कोने  में नशे के कारोबार फैले हुए है और युवाओं को इस दलदल में धकेल रहे है।पुलिस को भी इस तरह फल फूल रहे कारोबार की जानकारी है लेकिन उसकी भी इस खतरनाक जहर के कारोबार में एक सुनिश्चित हिस्सेदारी रहती ह...

धरने पर बैठे विधायक की खुली पोल

**बिधायक जी अपने धरने को लेकर जनता के सवालो का दें जवाव** 🤦‍♂ * *मऊगंज क्षेत्र की जनता के साथ धरने के नाम पर  बिधायक कर रहे छल प्रपंच की राजनीति विश्वास घात** **बिधायक मऊगंज का धरना उसके बाद उनका बीमार होना राजनैतिक सुर्खियों में बने रहना है उसकी असली बजह ..-- कांग्रेस ** **बिधायक के परसों से चल रहे धरने की खुली पोल  जनसमस्याओं से बिधायक का कितना है वास्ता बताया खुद को गम्भीर रूप से बीमार जनता और प्रशासन को किया गुमराह गम्भीर रूप से बीमार थे तो कैसे अनशन छोड़ सांसद के अगवानी में पहुंच गए मुदरिया मोड़ ** **15 वर्षो तक भाजपा सरकार सड़क बिजली स्वास्थ्य शिक्षा सेवा को किया बदहाल यह उन्ही के है यह देन  कांग्रेस सरकार को बता रहे जिम्मेदार तब इनके पास मंत्री पद का था दर्जा- कांग्रेस**

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ एफ आई आर

💥 *बड़ी खबर*💥 *शिवराज सिंह के खिलाफ एफआईआर के निर्देश!* एक दिन में 7 करोड़ पौधे लगाने का मामला, कमलनाथ सरकार ने अब इस पर सख्त कदम उठाते हुए तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और तत्कालीन वनमंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार सहित 6 अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो में एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं, 450 करोड़ की के घोटाले के आरोप, इस पूरे मामले में अतिरिक्त मुख्य सचिव स्तर के आईएएस अधिकारी एपी श्रीवास्तव की भूमिका महत्वपूर्ण हो गई है। जिस समय यह घोटाला हुआ तब वे प्रमुख सचिव वित्त थे। उनके द्वारा ही इस घोटाले की राशि की वित्तीय अनुमतियां दी गईं। वर्तमान में श्रीवास्तव वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं। वनमंत्री ने उन्हें ही नोटशीट लिखकर इस घोटाले की शिकायत ईओडब्ल्यू को करने के निर्देश दिए हैं। मंत्रालय में चर्चा है कि जिस अधिकारी ने स्वयं घोटाले की राशि जारी की है वह इसकी शिकायत कैसे कराएगा?

कानून कि धज्जियां उड़ता रहा आरक्षक

*आरक्षक अभय यादव के आतंक से परेशान स्टाफ स्वयं ही अपने ट्रांसफर की दे रहे अर्जियां*_ हनुमना __लगातार 26 जून 2015 से पिपराही चौकी में पदस्थ आरक्षक अभय यादव 485 हनुमाना थाने में रहकर जहां अभी तक जुआ, सट्टा, कोरेक्स आदि मादक पदार्थों के तस्करों, गाय, बैल, भैंस, बकरीयों के अवैध परिवहन करनेवाले कसाइयों, रेत, गिट्टी, पटिया_ पत्थर के अवैध परिवहन कर्ताओं आदि  से मिलकर मोटी रकम वसूल कर उसका 60% भाग आला अफसरों तक पहुंचाने के लिए जहां अभी तक मशहूर था। अब उसका हौसला इस कदर बुलंद हो गया है कि हनुमना थाने के स्टाफ के ही लोग परेशान होकर स्वयं ही अपने ट्रांसफर की अर्जियां एसपी व एडिशनल एसपी को देना चालू कर दिए हैं।                     उल्लेखनीय है कि विगत महीनों में पुलिस विभाग के आरक्षकों प्रधान आरक्षकों से लेकर टीआई व अधिकारियों तक के ट्रांसफरों  की लिस्टें जारी हुई किंतु उपरोक्त अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त अभय यादव 485 का अनेक शिकायतों व समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया आदि में भी प्रकाशन के बावजूद आज तक इसे निलंबित करना तो दूर ट्रांसफर तक ...

भारत की महिला को गौरव प्राप्त

*मैरीकॉम🥊 ने रचा इतिहास, वर्ल्ड चैंपियनशिप में😲 सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली 👏बॉक्सर बनीं* भारत की स्टार बॉक्सर एमसी मैरीकॉम ने बॉक्सिंग की दुनिया में नया इतिहास बना दिया है। उन्होंने विश्व महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। इसके साथ ही उनका मेडल जीतना तय हो गया है। यह वर्ल्ड चैंपियनशिप में उनका आठवां मेडल होगा। इसके साथ ही वे दुनिया की पहली ऐसी बॉक्सर बन जाएंगी, जिसने वर्ल्ड चैंपियनशिप में आठ मेडल जीते हैं। मणिपुर की एमसी मैरीकॉम ने गुरुवार को 51 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बना ली। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में कोलंबिया की इंगोट वालेंसिया को 5-0 से मात दी। सेमीफाइनल में जाकर मैरी ने भारत के लिए एक पदक पक्का कर लिया है। 48 किग्रा वर्ग में छह बार विश्व चैंपियन रह चुकीं मैरीकॉम का यह 51 किग्रा वर्ग में विश्व चैंपियनशिप में पहला पदक होगा। वैसे वे इसी वर्ग में 2014 में एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं। उन्होंने 2018 के एशियन गेम्स में इसी वर्ग में कांस्य पदक जीता था। मैरीकॉम इसी भार वर्ग में लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। मैरीकॉम ने क्वार्टर फ...

रीवा में दीपावली पर पटाखा फोड़ना हुआ मुश्किल

*_पटाखा बिक्री के इच्छुक दुकानदार 18 अक्टूबर तक आवेदन करके पटाखा बिक्री का प्राप्त कर सकते है लाइसेंस•••_*     *♦️रीवा-* जिला प्रशासन ने सूचना जारी करते हुए पटाखा बिक्री करने वालो से आवेदन मांगा गया है,  साथ ही बिना लाइसेंस पटाखा बिक्री करते पाये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही के भी प्राब्धान किये गए हैं,   लाइसेंस के आवेदन पत्र के साथ पुलिस चरित्र सत्यापन, पासपोर्ट फोटो, वोटर आई.डी. एवं आधार कार्ड की छायाप्रति प्रस्तुत करना आवश्यक होगा, नगर निगम रीवा क्षेत्र में पटाखे की दुकानें बेसिक ट्रेनिंग स्कूल ग्राउन्ड खुटेही एवं ग्रामीण क्षेत्र में निर्धारित स्थलों पर संचालित होंगी,  21 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे लॉटरी से दुकानों का आवंटन किया जायेगा, आगामी 22 एवं 23 अक्टूबर को अस्थायी पटाखे की दुकानों के लाइसेंस का वितरण किया जायेगा, लाइसेंस धारी 24 से 27 अक्टूबर तक तथा 8 नवम्बर को छोटी दीपावली होने के कारण बेसिक ट्रेनिंग स्कूल खुटेही में ही पटाखों का विक्रय करेंगे, निर्धारित स्थल के अलावा शहर के अंदर कहीं भी पटाखा विक्रय करते पाये जाने पर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की ज...

दशहरा के उत्सव पर कुछ घरों में छाया मातम

*🛑मऊगंज में दशहरा बाद एक तरफ मातम तो दूसरे तरफ जश्न में डूबे लोग* *➡दुर्गा प्रतिमा उठाते वक्त 11 हजार केव्हिए के करेंट की चपेट में आने से हुआ भीषण हादसा* * ➡सिविल अस्पताल मऊगंज से रेफर एक युवक की एस जी एम एच रीवा ले जाते वक्त रास्ते मे हुई मौत दो को उपचार उपरांत डिस्चार्ज * *♦️रीवा- मऊगंज*  दशहरे की सुबह आज जगह ज गह से दुर्गा प्रतिमा उठाई गई। जहाँ एक तरफ नगर के लोग उत्साह के साथ दुर्गा प्रतिमा के लेकर निकले जुलूस में मस्त रहे। वही दूसरी ओर लोग मातम में डूबे हुए हैं। आज सुबह मऊगंज न्यायालय के सामने लगे दुर्गा पंडाल से मूर्ति हटाते वक्त 11 हजार केव्हिए में पंडाल में लगे पोल को हटाते वक्त तीन युवक जितेंद्र माली,सिंधू माली,रंजीत बढोलिया जबरदस्त करेन्ट  की चपेट में आ गये देखते ही देखते एक ही पल में वहां पर अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया।इस घटना की खबर लगते ही युवक कांग्रेस अध्यक्ष मकसूद, खान,अल्प संख्यक अध्यक्ष अन्नू खान तीनो घायलों को अपने वाहन से सिविल अस्पताल मऊगंज लेकर पहुचे जिसके बाद सिंधू माली रंजीत बढौलिया की नाजुक हालत देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार पश्चात तत्काल रीवा र...

*फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा, रक्षा मंत्री बोले- ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन*

  *फ्रांस ने भारत को पहला राफेल विमान सौंपा, रक्षा मंत्री बोले- ये भारत के लिए ऐतिहासिक दिन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को देश के लिए पहला राफेल जेट प्राप्त किया। रक्षा मंत्री इसके लिए मेरीग्नैक पहुंच चुके हैं। राजनाथ सिंह फ्रेंच मिलेट्री एयरक्राफ्ट से वहां पहुंचे हैं। राजनाथ सिंह के साथ कई अधिकारी भी मौजूद हैं। रक्षा मंत्री बोर्डोक्स में ही वह दशहरे के मौके पर शस्त्र पूजा करेंगे और राफेल में उड़ान भरेंगे। राफेल लेने पहुंचे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज मुझे खुशी हो रही है कि राफेल एयरक्राफ्ट अपने समय से भारत आ रहा है, मुझे विश्वास है कि इससे हमारी वायुसेना की ताकत बढ़ेगी। मुझे आशा है कि दोनों प्रमुख लोकतंत्रों के बीच सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। राजनाथ सिंह ने कहा आज भारत-फ्रांस की रणनीतिक साझेदारी में एक नया मील का पत्थर लग रहा है।   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत में आज दशहरा का त्योहार है जिसे विजयादशमी के नाम से भी जाना जाता है जहां हम बुराई पर जीत का जश्न मनाते हैं। यह 87वां वायु सेना दिवस भी है, इसलिए यह दिन कई मायनों में प्रतीकात्मक बन जाता है। इस...

हाथियों ने मचाया आतंक ग्रामीणों का बुरा हाल

                     मध्य प्रदेश  🔥 *सिंगरौली - से बडी खबर है* सिंगरौली जिले मे हाथियों ने मचाया आतंक, उर्ती गाँव मे किया ग्रामीणों पर हमला, बता दें कि ऊंर्ती ग्राम पंचायत  केे ग्रामीणोंं  में प्रशासन को लेकर भारी आक्रोष नजर आ रहा है सूत्रो की माने तो घटना मे एक व्यक्ति कि मौत हो गई हैं, जबकी दो ग्रामीण गंभीर रूप से  घायल हो गए हैं ,  घायलों को जिला अस्पताल सिंगरौली पहुंचाया गया हैै घायलों का प्राथमिक उपचार चालू हो गया है हाथियो ने कई घरों को भी  नुक्सान, पहुंचाया है एवं  कुछ ग्रामीणों का  घर तो बुरी तरह से उजाड़ दिया है यह घटना काफी देर रात की वतााई जा रही  है , अभी 10 से ज्यादा हाथी गाँव मे है वहॉ सुुबह मोंकेअस्थल पर पहूंंचे कलेक्टर सिंगरौली ने सभी  ग्राम वासियों को स्थिति पर नियंत्रण रखने का एवं मृतक परिवार को मुआवजा राशि दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है  वहां पर  फॉरेस्ट विभाग से भी  कई कर्मचारी  एवं  DFO मौके पर  रहे उपस्थित रहेे

खाखीवर्दी का रौब दिखाने से नहीं हटते पीछे

*_अपराधी को बचाने के लिए मुंशी ने थाना प्रभारी को किया गुमराह_* *_मुंशी ने फरियादी को झूठे मामले में फ़साने की दी धमकी और लिया लुटेरे की पत्नी का सहारा_*  रीवा सिविल लाइन थाने में पदस्थ मुंशी परदेशी लाल की खूब चल रही है दलाली मोबाईल लुटेरे को बचाने के लिए खूब चली दलाली, यहाँ तक कि थाना प्रभारी को भी किया गुमराह.     रीवा समान थाना क्षेत्र के sps माल के समीप एक मकान बनाने बाले मिस्त्री का मोबाइल छोड़ाकर आरोपी लुटेरा फरार हो गया और उल्टा थाना सिविल लाइन पहुँच गया झूठी शिकायल लेकर मगर  घटना समान थाना क्षेत्र की होने के बाबजूद सिविल लाइन थाने में पदस्थ मुंशी 824 परदेशी लाल ने सेटिंग के चक्कर मे उल्टा फरियादी को ही डराने धमकाने लगे उल्टा लॉकअप में डालने की धमकि देते हुए कानून का पाठ पढ़ाने लगे और यहां तक कि फर्जी मुकदमे में फ़साने की दे डाली धमकी और लिया लुटेरे चोर की पत्नी का सहारा । सबसे बड़ा सवाल तो यह है कि जब घटना sps माल के पास समान थाना क्षेत्र की है तो फिर सिविल लाइन पुलिस ने मामले को समान पुलिस को क्यो सुपुर्द नही किया ।  आरोपी लुटेरा जो पूर्व में भी साइकल चोरी ,...

रीवा (म, प्र) विजयदशमी उत्सव को लेकर उठे सबाल

*नगर विजयदशमी उत्सव के कार्यक्रम स्थल को लेकर उठे सवाल !* क्यों हटाया गया "मेजर ध्यानचंद हॉकी मिनी स्टेडियम" का बोर्ड.... रीवा। टीआरएस कॉलेज के एनसीसी ग्राउंड में आयोजित हो रहे नगर विजयदशमी उत्सव के कार्यक्रम को लेकर स्थान चयन पर सवाल उठने लगे हैं। क्योंकि न्यायालय के निर्देश है कि किसी भी खेल मैदान में संस्कृत और उत्सव कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे। इससे पूर्व भी कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम के लोकार्पण के बाद आयोजित संस्कृत कार्यक्रम पर भी सवाल उठे थे जिसके जवाब अभी तक प्रशासन ने जबाब दिया है। एक बार पुनः उसी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जो सवालों के घेरे में हैं।        जानकारी के मुताबिक यूजीसी ने खेल मैदान बनाने के लिए एनसीसी ग्राउंड को राशि दी थी उसी राशि से इस ग्राउंड का निर्माण हुआ। ग्राउंड का नाम रखा गया "मेजर ध्यानचंद हॉकी मिनी स्टेडियम", और इसे बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए गए। अब यही स्टेडियम बदहाली के आंसू रो रहा है। सवाल यह उठता है कि आखिर क्यों स्टेडियम से मेजर ध्यानचंद्र का बोर्ड हटा दिया गया है। और यदि बोर्ड हटाना था तो फिर बनाया क्यों...

रीवा मऊगंज

**नवरात्रि में माँ आदि शक्ति की पूजा उपासना में लीन रहे उपासक** ** देव स्थली बहुती प्रपात**नवरात्रि में माँ आदि शक्ति की पूजा उपासना में लीन रहे उपासक ** **देव स्थली बहुती प्रपात में भक्तों का लगा रहा तांता।** मऊगंज- आदिकाल से देवों की तपोभूमि मऊगंज अनुभाग में स्थित बहुती प्रपात में देश के बिभिन्न हिंस्सो से राजनेता प्रशासनिक अधिकारियों ,अधिवक्ता,माँ भगवती के भक्तों का नवरात्रि प्रारम्भ से ही उनके नौ स्वरूपो का महातपस्वी देवस्वरूप विराजमान त्रिकालदर्शी भगवान मां जगदम्बा की नवरात्रि में पूजा अर्चना किया और उनके श्री चरणों मे शीश नवाकर अपने जीवन को कृतार्थ किया। सभी ने मां अन्नपूर्णा के चल रहे भंडारा का प्रसाद ग्रहण किया। श्री भगवान ने कहा कि मां आदि शक्ति भगवती श्री दुर्गा की महिमा अनंत और अवर्णनीय है। मनुष्य तो क्या बड़े-बड़े देव,ऋषि-मुनि, त्यागी-तपस्वी, कोई भी माँ आदि शक्ति की महिमा का बखान करने में पूर्णतः समर्थवान नहीं है। शास्त्रों तथा पुराणों में महामाया के विविध स्वरूपों का तथा उनकी उपासना पद्धतियों का वर्णन मिलता है। सृष्टि के मूल में स्थित महामाया भगवती श्री दुर्गा सम्पूर्ण जगत क...

भोपाल मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

*मध्यप्रदेश में अब जनता नहीं पार्षद ही चुनेंगे महापौर, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी*      *मध्यप्रदेश में अब जनता सीधे महापौर को नहीं चुन पाएगी। राज्यपाल ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इधर, विपक्ष पहले ही इसका विरोध कर रही है।* भोपाल। मध्यप्रदेश में अब जनता सीधे महापौर को नहीं चुन पाएगी। राज्यपाल ने मंगलवार सुबह महापौर निर्वाचन अध्यादेश को मंजूरी दे दी है । भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान एवं उमा भारती भी इस अध्यादेश का विरोध कर चुके हैं, लेकिन उनका विरोध भी काम नहीं आया और राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ का साथ देते हुए अध्यादेश पर हस्ताक्षर कर दिए। उधर, भोपाल नगर निगम का भी बंटवारा करने का मसौदा कलेक्टर ने जारी कर दिया। भोपाल नगर निगम को दो भागों में बांटने की तैयारी की जा रही है। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से चल रहा नगर निकाय चुनाव पर विपक्ष का विरोध काम नहीं आया। मंगलवार को सुबह राज्यपाल लालजी टंडन  ने राज्य सरकार के अध्यादेश को मंजूरी दे दी। अब मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव में महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से न होकर अप्रत्यक्ष रूप से होगा। यानी पहले...

*उत्तर प्रदेश cm योगी आदित्यनाथ का चला हंटर DM SP पर गिरी गाज*

*सीएम योगी आदित्यनाथ का चला हंटर DM SP पर गिरी गाज   उन्नाव: कन्या भोज के दौरान आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री गंभीर, उन्नाव के DM व SP को किया लाइन हाजिर मांगी रिपोर्ट।   कन्या भोज के दौरान आग लगने की घटना पर मुख्यमंत्री गंभीर, उन्नाव के DM व SP से मांगी रिपोर्ट। मुख्यमंत्री ने कन्या भोज के दौरान आग लगने की घटना में कन्या की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है । उन्नाव, महानवमी पर उन्नाव में एक मकान में कन्या भोज के दौरान पेट्रोल में आग लगने से एक बच्ची की मौत के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ बेहद गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना की जांच रिपोर्ट 24 घंटा में तलब की है। गोरखपुर दौरे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्नाव की इस घटना का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने कन्या भोज के दौरान आग लगने की घटना में कन्या की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है। इसके साथ ही जिला प्रशासन को हादसे में घायल तीन कन्याओं के समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवार के लोगों को दो लाख की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। इसके साथ ही डीएम व एसपी को मामले ...

विंध्या वैली पब्लिक स्कूल अमोखर के लापता छात्रों का नही चल रहा पता*

Rewa mauganj✍ *🛑*विंध्या वैली पब्लिक स्कूल अमोखर के लापता छात्रों का नही चल रहा पता * *➡*घटना की खबर के बाद अंचल के अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर दहशत का माहौल** * ➡*ढेरा स्कूल से गायब लड़की का आज तक पता करने में जिला की पुलिस रही नाकाम उसके बाद फिर इस क्षेत्र में घटित हुई दूसरी घटना** मऊगंज--कल 04 अक्टूबर को घर से अपनी विन्ध्या वैली पब्लिक स्कूल अमोखर के लिए निकले कक्षा 08 के दो छात्रों का दूसरे दिन भी कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों द्वारा पुलिस थाना में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार नरेन्द्र साहू का पुत्र विपिन साहू ग्राम पकरा थाना मऊगंज अंजनी शुक्ला का पुत्र सत्यम निवासी सरैहा दोनो की उम्र 14 वर्ष पुलिस थाना मऊगंज जिनके स्कूल तक पहुंचने की खबर है। लेकिन लड़के स्कूल के भीतर नही गये।फिर जगह जगह रिश्तेदारों के यहां भी फोन से पता नही चलने पर परिजन मऊगंज थाना में लड़कों के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिसकी सूचना के बाद पुलिस जानकारी जुटाने आज अमोखर स्कूल पहुंची थी। लड़को के लापता होने की इस घटना के बाद परिजनों के होश उड़े हुए हैं तो इस के लोगो मे अपने बच्चों की सुरक्ष...

*रीवा क्राइम समचार

✍ *रीवा क्राइम समचार *💥 • *रीवा के रानी तालाब मंदिर परिसर से 3 महिलाओ के गले से कटी चैन मंगलसूत्र,* • *पुलिस ड्यूटी करती रह गई , ऊधर पुलिस को गच्चा देकर चैन स्नैचर गिरोह ने  3 महिलाओं को बनाया लूट का शिकार ••?* सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रीवा का प्रसिद्ध मंदिर रानीतलाव में आज नवरात्रि के अष्टमी के दिन माता के दरबार में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड  लगी रही, पुलिस भी मुस्तैद रही , फिर भी चैन स्नैचर गिरोह जो मंदिर परिसर से 3 महिलाओ के गले से चैन मंगलसूत्र काट ले गए, *पीड़ित महिलाओं ने पुलिस थाने मे की मामले की शिकायत , लगाया पुलिस पर सुरक्षा मे चूक का आरोप *  ऐसी क्या वजह थी कि पुलिस ड्यूटी करती रह गई, इधर  3 महिलाओ के गले से चैन मंगलसूत्र कट गए , पीड़ित महिलाओं ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई ,  वही सिटी कोतवाली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए व कार्यवाही कर एक  महिला को पकड़ा है , पकड़ी गई महिला उत्तर प्रदेश की रहने वाली बताई जा रही  है , ऊक्त महिला जो अपने 4 अन्य महिला साथियों के साथ रानी तालाब मंदिर में सुबह से ही जाल बिछाना ...

🇮🇳देश की अभी तक 🌆 की प्रमुख खबरें📰 06 अक्टूबर 2019*

*🇮🇳देश की अभी तक 🌆 की प्रमुख खबरें📰 06 अक्टूबर 2019 _दूता आपके लिए लाया है व्हाट्सऐप पर_ 📰 *आतंकियों👥 से निपटने को भारत🇮🇳 ने एलओसी के पास उतारे पैराट्रूपर👮‍♂️* - घुसपैठ करने की कोशिश में लगे आतंकियों को ढूंढ़ने के लिए एक बड़े मिलिट्री ऑपरेशन को पिछले दस दिनों से कश्मीर के गांगबल के जंगलों में अंजाम दिया जा रहा है। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-WX56)* 📰 *हजारों जेकेएलएफ समर्थकों👥 ने किया एलओसी की ओर कूच✊* - जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाए जाने के फैसले के विरोध में ये पाकिस्तानी कब्जे वाली कश्मीर में मार्च निकाल रहे हैं और मुजफ्फराबाद-श्रीनगर हाइवे पर नियंत्रण रेखा की ओर बढ़ते जा रहे हैं। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-WX57)* 📰 *भारी बारिश🌧️ के बीच ट्रेनर विमान🛩️ दुर्घटनाग्रस्त, 2 ट्रेनी पायलटों👨‍✈️ की मौत* - हादसा तब हुआ जब विमान एक प्रशिक्षण उड़ान पर था। विमान हैदराबाद से 100 किलोमीटर दूर सुल्तानपुर गांव के कपास के खेतों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस वक्त भारी बारिश हो रही थी। *(विस्तृत खबर के लिए टाइप करें-WX58)* 📰 *वंदे भारत🚆 के बाद अब पत्...

पेटीएम के फाउंडर ने कहा- जो भारत में विजेता है वह कहीं भी कामयाब हो सकता है

 पेटीएम के फाउंडर विजय शेखर शर्मा (41) का कहना है कि भारत में कारोबारियों को टिके रहने के लिए काफी शांत रहने की जरूरत होती है। लेकिन, यहां जो विजेता है वह दुनिया में कहीं भी कामयाब हो सकता है। शर्मा ने एक इंटरव्यू में कारोबारियों की जिंदगी से जुड़े सवाल पर ये बात कही। उन्होंने कहा कि कैफे कॉफी-डे के फाउंडर वी जी सिद्धार्थ की आत्महत्या की घटना मेरे जैसे कारोबारियों के लिए पीड़ादायक है। रॉक सॉन्ग याद कर अंग्रेजी सीखी: विजय शेखर शर्मा   उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में जन्मे शर्मा ने ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में शुरुआती जीवन और कारोबारी सफलता के बारे में बताया। उन्होंने कहा- मेरी पढ़ाई हिंदी मीडियम स्कूल में हुई। मैं भाग्यशाली था कि 15 साल की उम्र में दिल्ली में इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला मिल गया। मैंने रॉक सॉन्ग याद कर और हिंदी-इंग्लिश ट्रांसलेटेड किताबें पढ़कर अंग्रेजी सीखी।     शर्मा ने कहा- ग्रेजुएशन के बाद शुरुआती दिनों में इंटरनेट कारोबारी जेरी यांग और मार्क एंड्रेसन मेरे लिए आदर्श थे। साल 2000 में मैंने वन97 कम्युनिकेशंस शुरू की। उस वक्त टेलीकॉम ऑपरेटरों के जरिए यूजर...

मुंबई में पेड़ों की कटाई पर रोक, बेंच ने कहा- मामले में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भी पार्टी बनाएं

सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई की आरे कॉलोनी में पेड़ों की कटाई पर सोमवार को तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी। सुनवाई के दौरान जस्टिस अरुण मिश्रा ने महाराष्ट्र सरकार से पूछा कि यह (आरे फॉरेस्ट) एक इको-सेंसटिव जोन है या नहीं। इस इलाके में विकास कार्य नहीं किए जा सकते थे, इसलिए हमें दस्तावेज दिखाएं। साथ ही कहा है कि इस मामले में केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भी पार्टी बनाया जाए। अगली सुनवाई 21 अक्टूबर को होगी, तब तक यथास्थिति बनाए रखें। इस पर सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि जरूरत के मुताबिक पेड़ काट लिए गए हैं, अब आरे कॉलोनी में और कटाई नहीं होगी। वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि पेड़ों की कटाई का विरोध करने वाले सभी प्रदर्शनकारियों को तत्काल रिहा किया जाए।  इससे पहले लॉ स्टूडेंट्स के एक प्रतिनिधिमंडल ने चीफ जस्टिस रंजन गोगोई से मुलाकात की थी। प्रतिनिधिमंडल ने सीजेआई को पत्र सौंपकर मामले में हस्तक्षेप की अपील की थी। उधर मुंबई में गिरफ्तार 29 प्रदर्शनकारियों को हॉलीडे कोर्ट से जमानत मिलने पर ठाणे जेल से रिहा कर दिया गया। लेकिन, अदालत ने शर्त रखी है कि...